ETV Bharat / state

Gurugram Crime News: दोस्त ने नहीं की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट तो लड़के ने बना डाली लड़की की फोटो से फेक अकाउंट, पुलिस ने दबोचा

Gurugram Crime News गुरुग्राम में दोस्त ने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं की तो एक लड़के ने एक लड़की की फोटो इस्तेमाल कर फेक अकाउंट बना कर दोस्त से बात करने के लिए फिर से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. ताकि वह अपनी दोस्त से बात कर सके. पीड़िय लड़की की शिकायत पर गुरुग्राम साइबर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है. (girl molested in Cyber City Gurugram cyber police)

girl molested in Cyber City Gurugram cyber police
गुरुग्राम में साइबर अपराध
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 8, 2023, 8:40 AM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में साइबर अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. लड़की ने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं की तो लड़के ने लड़की की फोटो लगा कर फेक अकाउंट बना डाला. गुरुग्राम साइबर पुलिस ने आरोपी को पीड़िता की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान सौरभ निवासी विजयनगर जिला कानपुर उत्तर-प्रदेश के रूप में हुई है.

ये है पूरा मामला: आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह शिकायतकर्ता (पीड़िता) को जानता है. आरोपी ने अपनी एक अन्य दोस्त को इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, लेकिन लड़की ने आरोपी लड़के की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्कार नहीं की तो उससे दोस्ती करने के लिए आरोपी ने शिकायतकर्ता (पीड़ित लड़की) की फोटो सोशल मीडिया से कॉपी करके उसके फोटो का प्रयोग करके एक फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया. ताकि वह इसका प्रयोग करके अपनी दोस्त जिसने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं की थी उससे बातचीत कर सके.

पुलिस की टीम ने वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन और 2 सिम कार्ड्स आरोपी के कब्जा से बरामद किए हैं. पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है. इसके साथ ही आरोपी से यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इससे पहले उसने किसी और अपराध को तो अंजाम नहीं दिया है. - गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता

गुरुग्राम में मनचलों की खैर नहीं: साइबर सिटी गुरुग्राम में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों और अभद्र टिप्पणी करने वाले मनचलों को सबक सिखाने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में गुरुग्राम के विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है. सिविल ड्रेस में तैनात की गई महिला पुलिसकर्मी इन मनचलों पर कार्रवाई कर रही है.

girl molested in Cyber City Gurugram cyber police
गुरुग्राम में सेफ सिटी कैंपेन के तहत 2 युवक गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर मदद के लिए चीख रहे अकेलेपन के शिकार बच्चे, दिखे ऐसी पोस्ट तो हो जाएं सावधान, पानीपत में एक महीने में 5 सुसाइड

सेफ सिटी कैंपेन के तहत 2 युवक काबू: महिला थाने की टीम ने इफको चौक के पास से 2 मनचलों को काबू किया है, जिनकी पहचान शेखर पांडे निवासी झारखंड हाल पता गांव सिरहोल (गुरुग्राम) आदिल खान निवासी (नूंह) के रूप में हुई है. गुरुग्राम पुलिस ने ये साफ कर दिया है कि अब गुरुग्राम में मनचलों की खैर नहीं है. गुरुग्राम पुलिस अलग-अलग जगह महिला पुलिसकर्मी को सिविल ड्रेस में खड़ी करेगी और मनचलों के खिलाफ इसी प्रकार आगे भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Cyber Crime in Rewari: इंस्टाग्राम पेज लाइक करने के चक्कर में महिला गंवा बैठी 6 लाख, आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में साइबर अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. लड़की ने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं की तो लड़के ने लड़की की फोटो लगा कर फेक अकाउंट बना डाला. गुरुग्राम साइबर पुलिस ने आरोपी को पीड़िता की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान सौरभ निवासी विजयनगर जिला कानपुर उत्तर-प्रदेश के रूप में हुई है.

ये है पूरा मामला: आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह शिकायतकर्ता (पीड़िता) को जानता है. आरोपी ने अपनी एक अन्य दोस्त को इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, लेकिन लड़की ने आरोपी लड़के की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्कार नहीं की तो उससे दोस्ती करने के लिए आरोपी ने शिकायतकर्ता (पीड़ित लड़की) की फोटो सोशल मीडिया से कॉपी करके उसके फोटो का प्रयोग करके एक फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया. ताकि वह इसका प्रयोग करके अपनी दोस्त जिसने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं की थी उससे बातचीत कर सके.

पुलिस की टीम ने वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन और 2 सिम कार्ड्स आरोपी के कब्जा से बरामद किए हैं. पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है. इसके साथ ही आरोपी से यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इससे पहले उसने किसी और अपराध को तो अंजाम नहीं दिया है. - गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता

गुरुग्राम में मनचलों की खैर नहीं: साइबर सिटी गुरुग्राम में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों और अभद्र टिप्पणी करने वाले मनचलों को सबक सिखाने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में गुरुग्राम के विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है. सिविल ड्रेस में तैनात की गई महिला पुलिसकर्मी इन मनचलों पर कार्रवाई कर रही है.

girl molested in Cyber City Gurugram cyber police
गुरुग्राम में सेफ सिटी कैंपेन के तहत 2 युवक गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर मदद के लिए चीख रहे अकेलेपन के शिकार बच्चे, दिखे ऐसी पोस्ट तो हो जाएं सावधान, पानीपत में एक महीने में 5 सुसाइड

सेफ सिटी कैंपेन के तहत 2 युवक काबू: महिला थाने की टीम ने इफको चौक के पास से 2 मनचलों को काबू किया है, जिनकी पहचान शेखर पांडे निवासी झारखंड हाल पता गांव सिरहोल (गुरुग्राम) आदिल खान निवासी (नूंह) के रूप में हुई है. गुरुग्राम पुलिस ने ये साफ कर दिया है कि अब गुरुग्राम में मनचलों की खैर नहीं है. गुरुग्राम पुलिस अलग-अलग जगह महिला पुलिसकर्मी को सिविल ड्रेस में खड़ी करेगी और मनचलों के खिलाफ इसी प्रकार आगे भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Cyber Crime in Rewari: इंस्टाग्राम पेज लाइक करने के चक्कर में महिला गंवा बैठी 6 लाख, आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.