गुरुग्राम: गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. क्राइम ब्रांच ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster Lawrence Bishnoi) और काला जठेड़ी गैंग के तीन शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया है. साथ ही इन शूटर्स के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. एसीपी क्राइम की माने तो तीनों शूटर जींद कोर्ट में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पूछताछ में आरोपियों ने कई बड़े खुलासे किए हैं.
गुरुग्राम में गैंगस्टर हथियारों के (gangster weapons in gurugram) साथ छुपे थे की तभी क्राइम ब्रांच को इनकी सूचना मिली. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने ट्रैप लगा क्रेटा गाडी में सवार तीनो शूटर को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया और मामले का खुलासा किया है. एसीपी क्राइम की माने तो इनके खिलाफ दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा के कई जिलों में हत्या के मामले भी दर्ज हैं और कई हत्या के प्रयास भी इन गैंगस्टर ने किए हैं. आरोपियों पर अपहरण, लूट और आर्म्स एक्ट के भी मामले दर्ज किए गए हैं. (Kala Jathedi gang)
![शूटर्स के पास से 6 पिस्टल बरामद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17251662_haryana66.jpg)
दरअसल बीते साल जींद जेल में बंद एक बदमाश ने गैंगस्टर काला जठेड़ी (gangster kala jathedi) के खास गुर्गे की हत्या कर दी थी और उसी बदमाश को पेशी के लिए 22 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया जाना था. बस तीनों शूटर (Sharp shooters arrested in Gurugram) उसी की हत्या को अंजाम देने के आदेशों का इंतज़ार करने में लगे थे और हथियार भी छिपाए बैठे थे.
क्राइम ब्रांच ने बताया कि गिरफ्तार दीपक लोटा जो की सोनीपत का रहने वाला है गैंगस्टर लॉरेंस और काला जठेड़ी का शार्प शूटर है. जो कि दिल्ली हरियाणा और राजस्थान के आधा दर्जन मामलो में वांटेड चल रहा था. जबकि संदीप के खिलाफ भी आधा दर्जन से ज्यादा संगीन मामले विभिन थाना क्षेत्रों में दर्ज है.
![शूटर्स के पास से 6 पिस्टल बरामद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17251662_haryana66.jpg)
ये भी पढ़ें: करनाल में वकील पर जानलेवा हमला, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर धमकाने का भी आरोप
क्राइम ब्रांच ने इनके कब्जे से 19mm की पिस्टल एक 30mm की पिस्टल और चार 32mm की पिस्टल और 20 से ज्यादा जिंदा कारतूस (gangster weapons in gurugram) बरामद किये गए हैं. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की मानें तो इनको तीन दिन के रिमांड पर रखा जाएगा और सख्ती से पूछताछ की जाएगी. हालांकि अभी तक की पूछताछ में बड़े खुलासे शूटर्स ने किए हैं. आगे भी मामले में कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है.