गुरुग्राम: शहर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को गुरुग्राम में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. नए मामलों के आने के बाद गुरुग्राम में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 141 पहुंच चुकी है. कुल एक्टिव मामले 76 हैं.
राहत की बात ये है कि गुरुग्राम में शनिवार को 13 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. कुल 64 मरीज ठीक हो चुके हैं. 76 एक्टिव मरीज स्पेशल कोविड अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. नए मामलो में 5 डूंडाहेड़ा, 3 सब्जी बेचने वाले और और आढ़ती हुए संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा 2 दिल्ली पुलिस के संक्रमित जवान के परिजन शामिल भी शामिल है.
ये भी जानें-ग्रीन जोन महेंद्रगढ़ से-2 तो रेवाड़ी से 3 कोरोना पॉजिटिव, 376 हुई मरीजों की संख्या
गौरतलब है कि कोरोना को लेकर शनिवार का दिन हरियाणा का दिन अच्छा नहीं रहा है. शनिवार को प्रदेश से 28 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद हरियाणा में कुल मरीजों की संख्या 675 पहुंच गई है और एक्टिव केस 376 हो गए हैं. प्रदेश में कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी है.