ETV Bharat / state

गुरुग्राम: बेगमपुर का सामुदायिक केंद्र बनेगा भोंडसी जेल के कैदियों का आइसोलेशन सेंटर

उपायुक्त अमित खत्री ने भोंडसी जेल के कैदियों के लिए बेगमपुर खटौला स्थित सामुदायिक केंद्र को आइसोलेशन सेंटर बनाने का फैसला किया है. उन्होंने गुरुग्राम कारावास के अधीक्षक को आदेश दिए हैं कि कोरोना पॉजिटिव कैदी को आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा.

gurugram corona positive prisoners will be shifted to isolation center made in begumpur khataula
गुरूग्राम: बेगमपुर खटौला का सामुदायिक केंद्र बनेगा भोंडसी जेल के कैदियों के लिए आइसोलेशन सेंटर
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 3:55 PM IST

गुरुग्राम: उपायुक्त अमित खत्री ने भोंडसी जेल के कैदियों के लिए बेगमपुर खटौला स्थित सामुदायिक केंद्र को आइसोलेशन सेंटर बनाने का फैसला किया है. उन्होंने गुरुग्राम कारावास के अधीक्षक को कोरोना पॉजिटिव कैदी को आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं.

सामुदायिक केंद्र बनेगा कैदियों के लिए आइसोलेशन सेंटर

जारी आदेशों में विभिन्न विभागों की ड्यूटी इस आइसोलेशन सेंटर में लगाई गई है. जिलाधीश के आदेशानुसार गुरूग्राम पुलिस को आइसोलेशन सेंटर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने को कहा गया है, ताकि कोई भी कोरोना संक्रमित कैदी वहां से भाग ना सके. कोरोना संक्रमित कैदी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे आइसोलेशन सेंटर से जेल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पुलिस कर्मियों की होगी.

गुरूग्राम: बेगमपुर खटौला का सामुदायिक केंद्र बनेगा भोंडसी जेल के कैदियों के लिए आइसोलेशन सेंटर

भोंडसी जेल अधीक्षक को सौंपी गई जिम्मेदारी

जिला कारावास के अधीक्षक को आइसोलेशन सेंटर के अंदर नियमानुसार आतंरिक प्रबंधन और भर्ती कैदियों के रिकॉर्ड रखने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. आइसोलेशन सेंटर में बैड, बर्तनों, खान-पान आदि सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी वो खुद सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही स्टाफ की स्क्रीनिंग और कैदियों में कोविड-19 के लक्षणों आदि की जांच में प्रयोग होने वाले उपकरणों, पीपीई किट, फेसमास्क, सैनेटाइजर, एप्रन, गलव्ज आदि की भी व्यवस्था जिला कारावास के अधीक्षक द्वारा की जाएगी. आइसोलेशन सैंटर में साफ-सफाई और सैनेटाइजेशन आदि के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

मेडिकल ऑफिसर की निगरानी में रहेंगे कैदी

जिलाधीश ने सिविल सर्जन को कोरोना संक्रमित कैदियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए आइसोलेशन सेंटर में पर्याप्त संख्या में मेडिकल ऑफिसर और अन्य मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था करने के लिए कहा है. इसके अलावा, उन्होंने आदेशों में कोरोना संक्रमित कैदियों की टेस्ट रिपोर्ट प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने के लिए कहा है.

बेगमपुर खटौला का कम्युनिटी सेंटर बनेगा आइसोलेशन सेंटर

उन्होंने आदेशों में एकत्रित किए जाने वाले सभी सैंपल्स की जांच सरकार द्वारा अधिकृत संस्थानों में करवाने के निर्देश दिए हैं. कोविड पाॉजिटिव कैदियों और स्टाफ के सैंपल नागरिक अस्पताल की मोबाइल टीम के माध्यम से वहीं आइसोलेशन सेंटर पर करवाने की हिदायत दी गई हैं. उन्होंने बादशाहपुर के एसडीएम और नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि वो बेगमपुर खटोला के कम्युनिटी सेंटर की बिल्डिंग को जेल अधीक्षक को हैंड ओवर करवाने की व्यवस्था करें. इसके अलावा, वहां पर पर्याप्त मात्रा में पानी और बिजली की व्यवस्था करवाने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़िए: एनआईए ने किया अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़, 9 आतंकी गिरफ्तार

गुरुग्राम: उपायुक्त अमित खत्री ने भोंडसी जेल के कैदियों के लिए बेगमपुर खटौला स्थित सामुदायिक केंद्र को आइसोलेशन सेंटर बनाने का फैसला किया है. उन्होंने गुरुग्राम कारावास के अधीक्षक को कोरोना पॉजिटिव कैदी को आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं.

सामुदायिक केंद्र बनेगा कैदियों के लिए आइसोलेशन सेंटर

जारी आदेशों में विभिन्न विभागों की ड्यूटी इस आइसोलेशन सेंटर में लगाई गई है. जिलाधीश के आदेशानुसार गुरूग्राम पुलिस को आइसोलेशन सेंटर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने को कहा गया है, ताकि कोई भी कोरोना संक्रमित कैदी वहां से भाग ना सके. कोरोना संक्रमित कैदी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे आइसोलेशन सेंटर से जेल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पुलिस कर्मियों की होगी.

गुरूग्राम: बेगमपुर खटौला का सामुदायिक केंद्र बनेगा भोंडसी जेल के कैदियों के लिए आइसोलेशन सेंटर

भोंडसी जेल अधीक्षक को सौंपी गई जिम्मेदारी

जिला कारावास के अधीक्षक को आइसोलेशन सेंटर के अंदर नियमानुसार आतंरिक प्रबंधन और भर्ती कैदियों के रिकॉर्ड रखने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. आइसोलेशन सेंटर में बैड, बर्तनों, खान-पान आदि सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी वो खुद सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही स्टाफ की स्क्रीनिंग और कैदियों में कोविड-19 के लक्षणों आदि की जांच में प्रयोग होने वाले उपकरणों, पीपीई किट, फेसमास्क, सैनेटाइजर, एप्रन, गलव्ज आदि की भी व्यवस्था जिला कारावास के अधीक्षक द्वारा की जाएगी. आइसोलेशन सैंटर में साफ-सफाई और सैनेटाइजेशन आदि के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

मेडिकल ऑफिसर की निगरानी में रहेंगे कैदी

जिलाधीश ने सिविल सर्जन को कोरोना संक्रमित कैदियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए आइसोलेशन सेंटर में पर्याप्त संख्या में मेडिकल ऑफिसर और अन्य मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था करने के लिए कहा है. इसके अलावा, उन्होंने आदेशों में कोरोना संक्रमित कैदियों की टेस्ट रिपोर्ट प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने के लिए कहा है.

बेगमपुर खटौला का कम्युनिटी सेंटर बनेगा आइसोलेशन सेंटर

उन्होंने आदेशों में एकत्रित किए जाने वाले सभी सैंपल्स की जांच सरकार द्वारा अधिकृत संस्थानों में करवाने के निर्देश दिए हैं. कोविड पाॉजिटिव कैदियों और स्टाफ के सैंपल नागरिक अस्पताल की मोबाइल टीम के माध्यम से वहीं आइसोलेशन सेंटर पर करवाने की हिदायत दी गई हैं. उन्होंने बादशाहपुर के एसडीएम और नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि वो बेगमपुर खटोला के कम्युनिटी सेंटर की बिल्डिंग को जेल अधीक्षक को हैंड ओवर करवाने की व्यवस्था करें. इसके अलावा, वहां पर पर्याप्त मात्रा में पानी और बिजली की व्यवस्था करवाने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़िए: एनआईए ने किया अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़, 9 आतंकी गिरफ्तार

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.