गुरुग्राम: शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बीते 36 घंटों में 6 नए कोरोना केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. गुरुग्राम में अब तक 57 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.
बता दें कि गुरुग्राम में 38 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को पत्रकारों का भी कोरोना टेस्ट कराया है. स्वास्थ्य विभाग ने करीब तीन दर्जन से ज्यादा पत्रकारों का कोरोना टेस्ट करवाया है. इन सभी की रिपोर्ट आनी बाकी है.
चीफ मेडिकल ऑफिसर जेएस पुनिया की मानें तो बीते 36 घंटे में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में से ज्यादातर वो मरीज हैं, जो कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान डॉक्टरों का सहयोग करते हैं. इसमें गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल की दो नर्स है. मेदांता के तीन पैरामेडिकल स्टाफ और ओम नगर में रहने वाली महिला कोरोना पॉजिटिव आई है.
ये भी जानें-आज हरियाणा से सामने आए 18 कोरोना केस, एक्टिव केस हुए 99
स्वास्थ्य विभाग सभी मरीजों का इलाज कर रहा है. वहीं मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है. कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्टिंग को तेज कर दिया है. गुरुग्राम में अब तक 6 हजार से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है. सिर्फ 200 लोगों को आना बाकी है.
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है. हरियाणा में अब तक 329 कोविड19 के केस सामने आ चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा नूंह और गुरुग्राम के मरीज शामिल है.