गुरुग्राम: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान संपन्न होने के बाद अब मतगणना का इंतजार है. मतगणना 24 अक्टूबर को होगी, वहीं ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के साए में प्रत्येक विधानसभा स्तर पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है. जहां स्ट्रांग रूम के अंदर तो सुरक्षा कड़ी है ही. साथ ही साथ बाहर भी पुलिस कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हुए हैं.
गौरतलब है कि गुरुग्राम जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है. जिसके बाद गुरुग्राम जिले की चारों विधानसभा सीटों जिसमें गुरुग्राम, बादशाहपुर, सोहना, पटौदी कि ईवीएम मशीनों को गुरुग्राम के सेक्टर 14 गर्ल्स कॉलेज में पुख्ता सुरक्षा में रखा गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इन बूथों पर होगी री-पोलिंग, 23 अक्टूबर सुबह 7 बजे से होगा मतदान
वहीं ईवीएम को स्ट्रांग रूम में हरियाणा पुलिस के जवान सहित रखा गया है. ऐसे में किसी भी अनजान शख्स को स्ट्रांग रूम में जाने की इजाजत नहीं है. किसी भी आपदा से निपटने के लिए कॉलेज में फायर ब्रिगेड की गाड़ी सहित कर्मचारी और एंबुलेंस भी 24 घंटे तैनात की गई है, ताकि किसी भी अनहोनी से निपटा जा सके.
24 अक्टूबर को होने वाली मतगणना के लिए 23 तारीख को एक ट्रेनिंग सेशन भी कर्मचारियों को दिया जाएगा. ऐसे में सबको इंतजार है 24 तारीख का जिसके बाद पता चलेगा कि गुरूग्राम से कौन सा प्रत्याशी चंडीगढ़ विधानसभा का सफर तय करता है.