गुरुग्राम: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि गुरुग्राम के हयातपुर से बीमार व्यक्ति को लाने के लिए किराए पर ले जाई एसेंट कार लूट मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि लूट की वारदात 6 अप्रैल 2021 हुई. जब योगेश नामक एक युवक कैब को लेकर सवारियों के इंतजार में हयातपुर मोड़ पर खड़ा हुआ था. उसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और कैब ड्राइवर से फर्रुखनगर चलने की बात की.
ये भी पढ़ें: बाइक सवार दो युवकों ने दिनदहाड़े स्कूटी सवार महिला का छीना पर्स, सीसीटीवी में कैद वारदात
बता दें कि जब कैब ड्राइवर युवक को लेकर फर्रुखनगर के लिए चला तो रास्ते में युवक ने पिस्टल निकाल ली. आरोपी ने ड्राइवर की कनपटी पर सटाते हुए सीधा चलने की बात कही. रास्ते में आरोपी युवक ने अपने तीन और साथियों को कैब में बैठा लिया. कुछ दूर चलने के बाद चारों युवकों ने ड्राइवर को कैब से नीचे धकेल दिया. आरोपी कैब लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें:हरियाणा की मेट्रो सिटी में दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर लाखों की लूट