गुरुग्रामः हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के साथ-साथ चुनाव आयोग ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है. चुनाव के मद्देनजर चुनाव अधिकारियों को भी जरुरी दिशा-निर्देश जारी हो गए हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को गुरुग्राम के जिला उपायुक्त अमित खत्री ने भी अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली. बैठक में चुनाव में ड्यूटी पर लगे अधिकारियों को पूरी तरह से तैयार रहने के आदेश दिए गए हैं.
चप्पे-चप्पे पर अधिकारियों की नजर
जिला उपायुक्त अमित खत्री ने शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने बताया कि 27 सितंबर से 4 अक्टूबर तक नामांकन होंगे. जो सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक भरे जाएंगे. इस दौरान हर पहलु पर चुनाव अधिकारियों की नजर होगी. उपायुक्त ने बताया कि गुरुग्राम में इस बार 1200 बूथ बनाए गए हैं. उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि इस बार 50 नए बूथ बनाए गए हैं.
प्लास्टिक फ्री चुनाव
उपायुक्त ने बताया कि मॉडल बूथ की संख्या भी इस बार अधिक होगी, जबकि पिंक बूथ की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा. जिससे बूथों पर अब लोगों को मतदान के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और ना ही लोगों को परेशान होना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि मतदान के बाद गर्ल्स कॉलेज में ईवीएम मशीन पूरी सुरक्षा में रखी जाएगी. चुनाव में प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने को लेकर मुहिम भी चलाया जा रहा है.
कुल मतदाता
गुरुग्राम के अंतर्गत आने वाली 4 विधानसभाओं में बादशाहपुर विधानसभा में महिला मतदाता सर्वाधिक हैं. गुरुग्राम जिले में करीब 12 लाख मतदाता हैं, जो विधानसभा चुनावों में अपने मत का प्रयोग करेंगे. ये मतदाता पटौदी, बादशाहपुर, गुरुग्राम, और सोहना विधानसभा क्षेत्र के हैं. उपायुक्त अमित्र खत्री ने ने बताया बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 164334 महिला मतदाता हैं, जिसके बाद गुरुग्राम में 152469 मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी मानकों का ख्याल रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयार, 5 लाख 44 हजार मतदाता करेंगे मतदान
मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक
इस बार के चुनाव में वोटिंग बंपर हो और कोई कमी न रहे इसको लेकर भी निर्वाचन आयोग विशेष ध्यान दे रहा है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में मतदाताओं को विशेष अभियान चलाकर जागरुक किया जाएगा. जिससे उन्हें मत के अधिकार की जानकारी दी जाएगी.
टोल फ्री नंबर के साथ ऐप भी लॉन्च
उपायुक्त ने आगे बताया कि पैसों का लेन देन, शराब का वितरण, बिना अनुमति पोस्टर, बिना अनुमति वाहन, निर्धारित समय के बाद बिना अनुमति स्पीकर बजाना, धार्मिक एवं सांप्रदायिक भाषण, किसी भी प्रकार का कूपन वितरण इत्यादि करने की शिकायतें सिविजिल के माध्यम से की जा सकती है. उन्होंने बताया कि टोल फ्री नम्बर 1950 पर सभी मतदाताओं को वोट और चुनाव संबधी सम्पूर्ण जानकारी मिल रही है. ये टोल फ्री नम्बर 24 घंटे सेवारत हैं. इसके अलावा चुनाव आयोग द्वारा एक ऐप भी लॉन्च किया गया जो इसपर निगरानी रखेगा.
खास तारिखें
हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे. वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. चुनाव के लिए अधिसूचना 27 सितंबर को जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है, जबकि नामांकन पत्र की जांच 5 अक्टूबर को जांच की जाएगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर है. बता दें कि 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है.