गुरुग्राम: सोहना की अनाज मंडी में सरकार द्वारा किसानों के धान की सरकारी खरीद शुरू नहीं की गई है, जिससे किसानों को अपनी धान की फसल व्यापारियों को औने-पौने दामों में बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. जहां सरकार द्वारा प्रदेश की अन्य मंडियों में किसानों के धान की फसल को सरकारी रेट पर खरीद रही है.
वहीं सोहना की अनाज मंडी में सरकार द्वारा धान की फसल के लिए कोई सरकारी खरीद नहीं की जा रही है. धान की सरकारी खरीद नहीं किए जाने से मायूस हुए धरती के पुत्रों ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि सोहना की अनाज मंडी में सरकारी खरीद शुरू की जाए, ताकि किसानों को निजी व्यपारियों के हाथों लूटने के लिए मजबूर ना होना पड़े.
सोहना की अनाज मंडी में अपनी धान की फसल लेकर आये किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार कृषि कानून लाने के बाद जहां किसानों की फसल को एमएसपी पर खरीदने के लिए वादे कर रही थी लेकिन सरकार द्वारा एमएसपी पर फसल खरीद की जमीनी हकीकत सोहना की अनाज मंडी में देखी जा सकती है. जहां पर किसानों को अपनी फसल स्थानीय व्यपारियों को काफी कम दामों में बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- बाजरा खरीद में मिली गड़बड़ी पर अधिकारियों ने किया नांगल चौधरी मंडी का दौरा