गुरुग्राम: पटौदी इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात से हड़कंप मच गया. वारदात दोपहर डेढ़ बजे की है जब पटौदी नगर पालिका के चेयरमैन के घर पर दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी. पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी. जिसमें कानून से बेखौफ बदमाश चेयरमैन के घर पर फायरिंग करते साफ तौर से देखे जा सकते हैं. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
लोगों में गैंगवार का खौफ- दरअसल पटौदी के खोड़ गाव में बीती 25 फरवरी को दो शराब कारोबारी सुरजीत ठाकरान और परमजीत ठाकरान की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसकी जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा ली गयी थी. बताया जा रहा है कि पटौदी नगर पालिका के चेयरमैन दोनों मृतक भाईयों के शराब के कारोबार में बिजनेस पार्टनर भी थे. हालांकि गुरुग्राम पुलिस दोनों भाईयो की हत्या के मामले में 5 हत्यारोपियों को गिरफ्तार जरूर कर चुकी है, लेकिन उस मामले में भी 4 से 5 बदमाश फरार चल रहे हैं और आशंका ये भी लगाई जा रही है कि फायरिंग करने वाले बदमाश उनमें से भी हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में दिनदहाड़े बैंक में 1 लाख की लूट, CCTV में कैद हुए बदमाश
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम पटौदी में हत्या और फायरिंग के दोनों मामलों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग, नरेश सेठी और गैंगस्टर काला जठेड़ी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की तैयारियों में जुट गई है. बता दें कि, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गैंगस्टर काला जठेड़ी और गैंगस्टर कौशल चौधरी के बीच शराब कारोबार (gangwar in gurugram) को लेकर वर्चस्व की जंग चल रही है. लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी का गुट एक है. जबकि कौशल चौधरी की अपनी अलग गैंग है. पटौदी में हो रही वारदातें इन्हीं दोनो गुट के बीच गैंगवार से जोड़कर भी देखी जाने लगी हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP