गुरुग्राम: डीसीपी क्राइम राजीव का कहना है कि गैंगस्टर कौशल गुरुग्राम के कुछ नामी लोगों की हत्या की फिराक में था. इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. पुलिस एक के बाद एक उसके कारनामों को उजागर करने में लगी है.
दरअसल गैंगस्टर कौशल को गुरुग्राम पुलिस ने रिमांड पर लिया हुआ है और इसी पूछताछ में पुलिस कौशल की क्राइम की कुंडली को खंगालने में जुटी है. डीसीपी क्राइम की माने तो गैंगस्टर कौशल ने सर्वाधिक अपराध गुरुग्राम में किए हैं, इसलिए तफ्तीश में वक्त लग रहा है.
ओमान की सड़कों से यूरोप जाने की तैयारी
पुलिस के मुताबिक कौशल ने दुबई से अपना ठिकाना बदलने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया था. पुलिसिया पूछताछ में गैंगस्टर ने यह भी कुबूल किया कि वो ओमान से सड़क के रास्ते यूरोप जाने की कोशिशों में लगा था, लेकिन इससे पहले ही वह कानून के हत्थे चढ़ गया.
गुरुग्राम से अलवर गया गैंगस्टर कौशल
डीसीपी क्राइम ने बताया कि कौशल की गिरफ्तारी के बाद उसके पास से कई मोबाइल फोन और सिम बरामद किए गए. जिनका इस्तेमाल कौशल ने वारदातों को अंजाम देने के लिए किया. फर्जी पासपोर्ट के लिए वह गुरुग्राम से अलवर गया और फिर वहां अपने जाली दस्तावेज बनाए.
थाईलैंड की सिम यूज कर करता था रंगदारी
दस्तावेज पूरे होने के बाद कौशल पहले थाईलैंड गया और फिर दुबई. कौशल यह समझने लगा था कि उसको अब कोई गिरफ्तार कर ही नहीं सकता और पुलिस को लोकेशन का चकमा देने के लिए कौशल थाईलैंड की सिम का इस्तेमाल रंगदारी और वारदातों को अंजाम देने के लिए किया करता था.
गैंगस्टर कौशल ने दुबई में बदला था नाम
बता दें कि गैंगस्टर कौशल पर हरियाणा ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी, फिरौती आदि के मामले दर्ज थे. जब कुख्यात गैंगस्टर कौशल दुबई चला गया था तो वहां उसने अपना नाम बदल दिया था. उसने अपना नाम मोनू रख लिया था. वहां पर उसके जानने वाले उसे मोनू नाम से ही बुलाते थे. वहां गैंगस्टर कौशल 24 घंटे अपने कमरे में ही रहता था.
ये भी पढ़ें:-विकास चौधरी हत्याकांड में नया खुलासा, जानिए किसने की थी कौशल की मदद
स्पेन भागने की फिराक था गैंगस्टर कौशल
एसटीएफ के टॉप 10 गैंगस्टर की सूची में उसका नाम सबसे ऊपर था. गुरुग्राम में आतंक का पर्याय बन चुका कुख्यात गैंगस्टर कौशल पालम एयरपोर्ट पर 14 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार हुआ था. उसके पास से स्पेन का पासपोर्ट भी मिला था. कौशल स्पेन भागने की फिराक में था. लुकआउट नोटिस जारी होने की वजह से उसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उसे पकड़ लिया था.