हिसार: गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के खेल निदेशालय के सौजन्य से कुश्ती की 5 दिवसीय फ्री स्टाइल एंड ग्रीको रोमन अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालय पुरुष चैम्पियनशिप आरंभ हो गई है.
गीतिका जाखड़ ने की शिरकत
इस दौरान चैम्पियनशिप के उद्घाटन पर मुख्यातिथि के तौर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गीतिका जाखड़ ने शिरकत की. इसके अलावा पहले अर्जुन अवार्डी उदयचंद्र इस दौरान मौजूद रहे. प्रतियोगिता में लगभग 140 विश्वविद्यालयों के 1500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. चैम्पियनशिप का आयोजन देशभर के 250 टीम मैनेजर्स और कोच के नेतृत्व में किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय के रजत जयंती समारोह को समर्पित है.
ये भी पढ़ें- भारत का 'मिनी क्यूबा' भिवानी, 'पंच' के पावर से मिली पहचान
'देशभर से खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा'
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालय के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से देश को प्रतिभावान खिलाड़ी मिलते हैं, जो आगे चल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करते हैं.
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में विभिन्न विश्वविद्यालय के खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आए. इस दौरान खिलाड़ियों ने उम्मीद जताई कि प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त करेंगे.