गुरुग्राम: सोहना के नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों के नदारद रहने और कोविड मरीजों के इलाज में लापरवाही बरते जाने की शिकायत कई दिनों से सोहना विधायक को मिल रही थी जिसे लेकर विधायक संजय सिंह ने शुक्रवार नागरिक अस्पताल में बनाए गए कोविड सेंटर का औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान नागरिक अस्पताल के एसएमओ नवल किशोर अस्पताल से गायब मिले और पता चला कि एसएमओ साहब तो पिछले कुछ दिनों में सिर्फ हाजरी लगाने के लिए अपने कार्यालय में आते हैं. मरीजों की समस्या और इस वैश्विक महामारी के बीच एसएमओ के लापरवाह रवैये को देखते हुए विधायक संजय सिंह ने कहा है कि एसएमओ की शिकायत गुरुग्राम सीएमओ से की जाएगी, वहीं विधायक संजय सिंह ने ये भी कहा कि सोहना के नागरिक अस्पताल में जल्द ही तीन वेंटीलेटर भी लगाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: घातक लापरवाही: महेंद्रगढ़ में बिना डिस्पोज किए फेंकी जा रही पीपीई किट
वहीं विधायक द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान कोविड सेंटर में दाखिल मरीजों के परिजनों ने पत्रकारों से रूबरू होकर जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल प्रसासन की लापरवाही के चलते कोविड मरीजों को देखने के लिए कोई भी डॉक्टर नहीं आता है.
ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़: मौत का कारण बन सकती है टीकाकरण के दौरान लगी भीड़, कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई जा रही है धज्जियां
अगर डॉक्टर आते भी है तो उन्हें दवाई नर्स देती है या फिर फोर्थ क्लास कर्मचारी देते हैं. इसके अलावा अस्पताल में ऑक्सीजन और अन्य संसाधन होने के बाबजूद भी मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. परिजनों ने बताया कि कभी आक्सीजन नहीं मिलती तो कभी दवाई नहीं मिलती मरीजों की सुनने वाला कोई नहीं है. परिजन इधर से उधर डॉक्टरों को ढूंढते रहते है लेकिन समस्या को समाधान नहीं निकलता.