गुरुग्राम/सोहना: सोहना की रायपुर कॉलोनी से एक साथ कोरोना के चार पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. एक ही कॉलोनी से कोरोना के चार मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. पूरी कॉलोनी को सील कर दिया गया है. वहीं कॉलोनी में पुलिस के पहरे के बीच खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है.
सभी कोरोना के मरीजों को गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. गांव के पूर्व सरपंच के मुताबिक सभी पॉजिटिव मरीज हज करने के बाद दिल्ली निजामुद्दीन चले गए थे. जहां से 6 फरवरी को वो चारों दिल्ली के निजामुद्दीन से राजस्थान गए थे. वहां से सभी जमाती14 फरवरी को गांव रायपुर में आए थे. जिन्हें गांव की ही एक इमारत में क्वारंटीन किया गया था और अब चारों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.
ये भी पढ़िए: सचिवालय पर कोरोना से रक्षा कर रहा रेवाड़ी पॉलिटेक्निक छात्रों द्वारा बनाया सैनिटाइजिंग चैंबर
वहीं कॉलोनी के बाहर तैनात पुलिस कर्मी ने बताया कि कॉलोनी को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. किसी को कॉलोनी के अंदर आने या जाने नहीं दिया जा रहा है. बहेद जरूरी काम होने पर किसी को जाने दिया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कॉलोनी को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा चुका है.