गुरुग्राम: हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री ओम प्रकाश चौटाला की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त (op Chautala car accident) हो गई है. गुरुग्राम से झज्जर की तरफ जाते हुए उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है. इस हादसे में ओपी चौटाला के बाई हाथ की कलाई में फ्रेक्चर आया है और उन्हें इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जानकारी के मुताबिक हादसा तब हुआ जब ओपी चौटाला अपनी गाड़ी से गुरुग्राम से झज्जर की ओर से जा रहे थे. इस बीच एसजीटी यूनिवर्सिटी के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जिसके बाद पूर्व सीएम को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल लाया गया है. डॉक्टर अतीक वासुदेव के निगरानी में उनका चल रहा है.
ये भी पढ़िए: सिरसा: पूर्व सीएम ओपी चौटाला से मिले राकेश टिकैत, किसान आंदोलन पर की ये चर्चा
कौन हैं ओपी चौटाला?
ओम प्रकाश चौटाला पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल के बेटे और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हैं. ओपी चौटाला जूनियर बेसिक ट्रेनिंग टीचर्स की भर्ती के घोटाले (जेबीटी घोटाले) में दोषी करार दिए जाने के बाद दस साल की कैद की सजा काट रहे हैं. इसी मामले में ओमप्रकाश चौटाला और उनके बड़े बेटे अजय सिंह चौटाला को भी 16 जनवरी 2013 को दस वर्ष की सजा सुनाई गई थी और वो फिलहाल पैरोल पर हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला को दिल्ली HC से मिली राहत
इसके अलावा साल 2019 में ईडी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में चौटाला की 1 करोड़ 94 लाख की संपत्तियों को जब्त किया था. ईडी ने मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत चौटाला की जमीन और एक फार्म हाउस को जब्त किया था. ईडी ने इससे पहले ओमप्रकाश चौटाला की 4.15 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. इस तरह कुल मिलाकर 6 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की थी.