गुरुग्राम: साइबर सिटी से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है जहां रोहतक जिले के पूर्व पार्षद की कुछ युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की ये वारदात पीजी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसकी मदद से पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शुरूआती जांच में सामने आया है कि पुरानी रंजिश के चलते पूर्व पार्षद संदीप की हत्या की गई है. वहीं इससे पहले भी संदीप पर जानलेवा हमला हो चुका था और उस वक्त संदीप बाल-बाल बच गया था.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में 4 साल बाद युवती ने दर्ज कराई दुष्कर्म की शिकायत, ये है वजह
सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ देखा जा सकता है कि पहले संदीप पर पीछे से गोली चलाई गई लेकिन तब संदीप बच गया. फिर तभी दो युवक आए और संदीप और उसके साथी के बीच हाथापाई भी हुई लेकिन आखिर में एक युवक ने संदीप पर कई राउंड फायर किए जिसमें संदीप की मौत हो गई. संदीप की हत्या का आरोप मनीष और जोंटी नाम के युवक पर लगा है.
ये भी पढ़ें: वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं साइबर ठग, जानें कैसे करें अपना बचाव
आपको बता दें कि संदीप उर्फ मॉनिटर रोहतक जिले के सांपला के वार्ड नं 6 से पार्षद रह चुके है और एक पीजी में हुए विवाद को लेकर उनकी हत्या की गई है. ये वारदात गुरुग्राम के इस्लामपुर की है. फिलहाल गुरुग्राम सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.