गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के एक मॉल में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब खबर सामने आई कि मॉल में एक जहरीला सांप है. वो सांप भी कोई छोटा मोटा नहीं स्पेक्टिकल कोबरा सांप, जिसकी लंबाई करीब पांच फीट थी.
मॉल में कोबरा की खबर फैलते ही तुरंत मैनेजमेंट ने वाइल्डलाइफ एंड एनवायरमेंट सोसायटी को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद वहां से मौके की गंभीरता को देखते हुए तुरंत स्नेक कैचर मॉल में पहुंचे. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद स्नेक कैचर्स ने मॉल के बेसमेंट से सांप पर काबू पाया.
स्नेक कैचर अनिल गंडास का कहना है कि स्पेक्टिकल कोबरा पूरे उत्तर भारत मे सबसे जहरीला और खतरनाक होता है. अगर यह किसी को काट जाए तो 1 घंटे के अंदर पीड़ित की मौत भी हो सकती है.
ये पढ़ें- देखिए दुनिया के सबसे लंबे 'किंग कोबरा' का VIDEO, हिमाचल की शिवालिक पहाड़ियों में देखा गया
निर्माण कार्य की वजह से कटी झाड़ियां, मॉल में घुसा सांप
साइबर सिटी गुरुग्राम के इतने पॉश इलाके में इस खतरनाक कोबरा का मिलना बड़े ही हैरानी की बात है. बताया जा रहा है कि सांप आसपास हो रहे निर्माण की वजह से मॉल में जा पहुंचा है. इस तरह के जीव हमेशा एकांत में रहना पसंद करते हैं, लेकिन इनके इलाके में छेड़छाड़ होने पर ये इंसानी बस्तियों में पहुंच जाते हैं.
ये पढ़ें- इंडियन रॉक पायथन को रास आ रही हिसार की जलवायु! लगातार दोगुनी हो रही संख्या