रेवाड़ी: पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान उन्होंने धारूहेड़ा, बिलासपुर व राजस्थान में की गई पांच वारदातों का खुलासा किया है. धारूहेड़ा सीआईए पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश हाइवे स्थित सहगल पेपर मिल के पास संदिग्ध हालातों में छिप कर बैठे हुए हैं. वे किसी अपराध को अंजाम देने की तैयारी में है.
सीआईए टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान एनआईटी फरीदाबाद निवासी कंचन उर्फ कल्ला, अलवर के गांव गोपालगढ़ निवासी सतनाम सिंह, अलवर के गांव पावटी निवासी वाहिद, चोपांकी भिवाड़ी के गांव कारंडा निवासी शाकिर और टपूकड़ा के झुंडपुर निवासी बलदेव के रूप में हुई है.
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे आते-जाते वाहनों और राहगीरों को अपना निशाना बनाकर लूटते थे. उन्होंने पांच वारदातों का खुलासा भी किया है. पुलिस ने उनसे एक देशी कट्टा, 3 सरिया, दो बाइक व एक टॉर्च बरामद की है. बरामद की गई एक बाइक चोरी की है. बुधवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.