गुरुग्राम: पटौदी कस्बे ने शराब कारोबारी की हत्या करने की वारदात मामले में 5 आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पुराने झगड़े की रंजिश रखते हुए अपने अन्य साथियों के साथ रची थी.
दरअसल बीती 2 तारिख को पटौदी के हेलीमंडी में शराब व्यापारी इंद्रजीत और उसका दोस्त विक्रम अपने शराब के ठेके से कैश लेकर जा रहे थे, तभी पीछे से आए आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने बीच रास्ते में दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. जिसके बाद दोनों घायल हो गए और इलाज के दौरान शराब व्यापारी इंद्रजीत ने दम तोड़ दिया. वहीं गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया. बुधवार को गुरुग्राम पुलिस को सफलता हाथ लगी. जहां गुरुग्राम पुलिस ने फरुखनगर से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने किया खुलासा
पुलिस पूछताछ में आरोपियों बताया कि इनके साथी जो इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक है उसके साथ मृतक इन्द्रजीत का पुराने झगड़े को लेकर रंजिश चल रही थी और रंजिश को लेकर मृतक इन्द्रजीत इन्हें भी परेशान करता था. जिसके बाद ये काफी दिनों से अभिषेक के साथ मिलकर इन्द्रजीत की हत्या करने की योजना बना रहे थे. वहीं इनके साथी अभिषेक ने साल 2019 में भी मृतक इन्द्रजीत पर जानलेवा हमला किया था, लेकिन को बच गया था.
एक आरोपी पहले हो चुका है गिरफ्तार
वहीं गुरुग्राम पुलिस ने वारदात को अन्जाम देने की योजना में शामिल एक आरोपी ताराचन्द उर्फ साधु को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. अब तक इस मामले में गुरुग्राम पुलिस की तरफ से कुल 06 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. वहीं गुरुग्राम पुलिस अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भी दावा कर रही है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: रैली में जा रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया