गुरुग्राम: मंगलवार को राजीव चौक के अंडरपास के नीचे एक क्रेटा गाड़ी में आग लग गई. गाड़ी में चार लोग सवार थे. मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग सुरक्षित हैं. सभी लोग समय रहते ही गाड़ी से उतर गए थे. जिससे सभी की जान बच गई.
आग इतनी भयंकर थी कि पूरी क्रेटा कार जल कर खाक हो गई. जैसे ही आग लगी तो इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई. जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक कार 80 प्रतिशत तक जल चुकी थी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- फेक वेब पोर्टल से सावधान, हिसार पुलिस अधीक्षक से जानें सुरक्षा के टिप्स
बता दें, राजीव चौक के अंडरपास के नीचे इस गाड़ी में आग कैसे लगी अभी इस बार में कोई जानकारी नहीं है. राहत की बात तो ये है कि समय रहते कार में सवार चारों लोग गाड़ी से बाहर निकल गए. ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया.