गुरुग्राम: जिला गुरुग्राम (Gurugram) के मानेसर इलाके में रविवार दोपहर एक कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई. ये घटना सेक्टर-1 इलाके की है, अचानक कार से धूंआ निकलने लगा और उसके बाद आग भड़क गई. गनीमत रही कि इस आग की चपेट में कार ड्राइवर नहीं आया, लेकिन कार पूरी तरह से जल कर राख हो गई.
बताया जा रहा है कि कार में सीएनजी किट थी. लोगों को डर था कि कार में ब्लास्ट हो सकता है, इसलिए आसपास भगदड़ मच गई. लोग अपनी गाड़ियों को वहीं छोड़ दूर हो गए. जिसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई.
ये पढ़ें- चलती कार में लगी भीषण आग, देखें वीडियो