गुरूग्राम: भोंडसी में बने टेंट हाउस में देर रात अचानक आग लग (Fire In Gurugram) गई. आग लगने की वजह से आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया. आनन फानन में इस बात की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. हादसे की जानकारी पाते फायर ब्रिगेड की करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी गई. खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. आग किस वजह से लगी अभी इस बात का भी पता नहीं चल पाया है.
बताया जा रहा है कि गोदाम में मौजूद लोगों को भारी मशक्कत के बाद निकला गया. यह टेंट गोदाम सोहना गुरुग्राम मार्ग पर पुलिस नाके के सामने है. लोगों का कहना है कि दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. जब तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाते तब तक आग ने पूरी इमारत को अपनी आगोश में ले लिया. गनीमत यह रही कि जिस वक्त ही आग लगी उस वक्त जो लोग इस इमारत में मौजूद थे. उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया. हालांकि आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान आंका जा रहा है.
ये भी पढ़ें-यमुनानगर: पशुओं के तबेले में लगी आग, भैंस और पशु मालिक आग में झुलसे
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP