गुरुग्राम: गुरुग्राम के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. बादशाहपुर इलाके में कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बनाने को लेकर ये मामला दर्ज किया गया है. एफआईआर गुरुग्राम के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने दर्ज कराई है. पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल के अलावा दिनेश भारद्वाज, वेद प्रकाश अहूजा, राजकुमार चुघ का नाम भी एफआईआर में शामिल है.
दरअसल, गुरुग्राम के गांव बादशाहपुर के पास सेक्टर-69 में पांच एकड़ जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने को लेकर जिला नगर योजनाकार को 2019 में सूचना मिली थी. सूचना पर उनकी ओर से नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था और वहां पर निर्माण पर रोक लगाने के निर्देष भी जारी किए गए थे. विभाग को नोटिस का जवाब मिला वो संतोषजनक नहीं था और न ही वहां पर निर्माण कार्य रोका गया, जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस को उसकी शिकायत दी गई.
ये भी पढ़िए: कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स की हालत गंभीर, ब्लैक फंगस की शिकायत के बाद मेदांता में भर्ती
उमेश अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ी
वहीं पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. इससे पहले भी बीजेपी नेता के खिलाफ अवैध कॉलोनी काट कर प्लॉट बेचने पर खेड़की दौला थाने में मामला दर्ज किया गया था. फिलहाल गुरुग्राम के सेक्टर 65 पुलिस थाने में हरियाणा डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन ऑफ अर्बन एरियाज एक्ट 1975 के तहत मामला दर्ज किया है. अब पुलिस दोनों ही मामलों में जांच कर रही है.