गुरुग्रामः सोहना के राजौरी कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब बेटी का विवाद सुलझाने परिजन उसके ससुराल पहुंचे. हालात ये थे कि लड़की पक्ष के परिजनों को देखते ही लड़के पक्ष के लोग उनपर टूट पड़े. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. वहीं इस झगड़े में 3 महिलाओं सहित 6 लोग घायल हो गए हैं. दो घायलों स्थिति को देखते हुए गुरुग्राम के लिए रैफर कर दिया गया है.
ससुराल पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
सोहना के राजौरी कॉलोनी में लड़का-लड़की पक्ष में हुए विवाद को लेकर चल रही पंचायत में लड़का और लड़की पक्ष के बीच में खूनी संघर्ष शुरू हो गया. दोनों ही पक्ष के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले. लड़के पक्ष के लोगों ने बताया कि उसके लड़के के ससुराल के लोग गाड़ी में भरकर आए और उनके व पड़ोसियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. उनका कहना है कि इस झगड़े में लड़की की सास व पड़ोसी युवक को चोट लगी है.
बेटी ने फोन पर दी घरेलू हिंसा की जानकारी- पीड़िता
वहीं इस मामले में लड़की की मां ने बताया कि उनकी बेटी के साथ दो-तीन दिन से घरेलू विवाद हो रहा था. जिसकी जानकारी उनकी बेटी ने उनके पास फोन कर दी. बेटी की बात सुनकर पीड़ित परिवार बेटी को ससुराल से लाने के लिए उसके ससुराल सोहना पहुंच गए. इस दौरान जैसे ही वो गाड़ी से उतरे तो लड़के वालों और उनके पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से उनपर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ेंः पंचायत की पहलः बेटियों को फ्री कोचिंग सेंटर और कंप्यूटर लैब की सौगात
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
घायल महिला ने बताया कि उनके करीब 3 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें सोहना के सामान्य अस्पताल में लाया गया. हालांकि इस मामले में सोहना पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के बयान लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं झगड़े में घायल हुए दो लोगों की हालत को गंभीर होता देख प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गुरुग्राम के लिए रैफर कर दिया गया है..