ETV Bharat / state

गुरुग्राम में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश, विदेशियों से ठगी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार - फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी गुरुग्राम में बैठकर विदेश में लोगों से अवैध वसूली करते थे.

fake international call center in Gurugram
गुरुग्राम में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 6:25 PM IST

गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रही है. जिले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. शुक्रवार को गुरुग्राम पुलिस ने फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. गुरुग्राम के सेक्टर 67 अंसल एसेंशिया में पिछले 1 महीने से इस अवैध कॉल सेंटर को चलाया जा रहा था. इस फर्जी कॉल सेंटर के मार्फत विदेशी मूल के लोगों को सर्विस सपोर्ट के नाम पर कस्टमर से चार्ज वसूल कर ठगी की जाती थी.

गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये आरोपी कोई मामूली आरोपी नहीं है. ये आरोपी इतने शातिर हैं, कि सात समंदर पार बैठे लोगों के साथ भी आसानी से ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. दरअसल, गुरुग्राम सेक्टर 67 में अंसल एसेंशिया नाम की बिल्डिंग में ये सभी आरोपी अवैध रूप से कॉल सेंटर चला रहे थे. इस अवैध कॉल सेंटर के मार्फत कस्टमर सर्विस सपोर्ट के नाम पर विदेश में बैठे लोगों के साथ अवैध वसूली किया करते थे. जो कि 200 से 400 डॉलर तक होती थी.

गुरुग्राम पुलिस को इन आरोपियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने यहां छापेमारी के दौरान मौके से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गुरुग्राम पुलिस ने मौके से 5 लैपटॉप समेत 7 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. अब पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि आखिर कितने लोगों को इन आरोपियों ने अपना निशाना बनाया और कब से ये इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. साथ ही पुलिस ये भी पता लगाएगी कि इन आरोपियों के पास से डाटा कहां से उपलब्ध होता था.

ये भी पढ़ें: Theft in Mosque in Sonipat: मस्जिद में दानपात्र तोड़ कर 1.25 लाख की चोरी, CCTV में महिला-पुरुष कैद

बहरहाल ये कोई पहली बार नहीं है, जब गुरुग्राम पुलिस ने इस तरह से फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया हो. इससे पहले भी गुरुग्राम पुलिस ऐसे दर्जनों फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर चुकी है. जो भारत में रहकर विदेशी लोगों को चूना लगाते थे. लेकिन उसके बावजूद भी यह लोग निडर होकर धड़ल्ले से साइबर सिटी गुरुग्राम में इस तरह से ठगी को अंजाम दे रहे थे.

गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रही है. जिले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. शुक्रवार को गुरुग्राम पुलिस ने फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. गुरुग्राम के सेक्टर 67 अंसल एसेंशिया में पिछले 1 महीने से इस अवैध कॉल सेंटर को चलाया जा रहा था. इस फर्जी कॉल सेंटर के मार्फत विदेशी मूल के लोगों को सर्विस सपोर्ट के नाम पर कस्टमर से चार्ज वसूल कर ठगी की जाती थी.

गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये आरोपी कोई मामूली आरोपी नहीं है. ये आरोपी इतने शातिर हैं, कि सात समंदर पार बैठे लोगों के साथ भी आसानी से ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. दरअसल, गुरुग्राम सेक्टर 67 में अंसल एसेंशिया नाम की बिल्डिंग में ये सभी आरोपी अवैध रूप से कॉल सेंटर चला रहे थे. इस अवैध कॉल सेंटर के मार्फत कस्टमर सर्विस सपोर्ट के नाम पर विदेश में बैठे लोगों के साथ अवैध वसूली किया करते थे. जो कि 200 से 400 डॉलर तक होती थी.

गुरुग्राम पुलिस को इन आरोपियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने यहां छापेमारी के दौरान मौके से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गुरुग्राम पुलिस ने मौके से 5 लैपटॉप समेत 7 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. अब पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि आखिर कितने लोगों को इन आरोपियों ने अपना निशाना बनाया और कब से ये इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. साथ ही पुलिस ये भी पता लगाएगी कि इन आरोपियों के पास से डाटा कहां से उपलब्ध होता था.

ये भी पढ़ें: Theft in Mosque in Sonipat: मस्जिद में दानपात्र तोड़ कर 1.25 लाख की चोरी, CCTV में महिला-पुरुष कैद

बहरहाल ये कोई पहली बार नहीं है, जब गुरुग्राम पुलिस ने इस तरह से फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया हो. इससे पहले भी गुरुग्राम पुलिस ऐसे दर्जनों फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर चुकी है. जो भारत में रहकर विदेशी लोगों को चूना लगाते थे. लेकिन उसके बावजूद भी यह लोग निडर होकर धड़ल्ले से साइबर सिटी गुरुग्राम में इस तरह से ठगी को अंजाम दे रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.