गुरुग्राम: हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम पुलिस ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी को अखबार में गैंगस्टर का नाम पढ़कर फिरौती मांगने का प्लान सूझा था. गुरुग्राम पुलिस की सीआईए टीम ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले आरोपी संदीप त्यागी उर्फ जितेंद्र को किया गिरफ्तार. गैंगस्टर नीरज बवाना (gangster Neeraj Bawana) के नाम से कंपनी मालिक से खत के जरिए एक करोड़ की फिरौती मांगी गई थी.
खत में यह भी लिखा था की फिरौती की रकम जब हो जाए तो अपनी फैक्ट्री के गेट पर झंडा लगा देना. खत में यह भी लिखा था कि अगर फिरौती की रकम समय पर नहीं दी तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा. वहीं, पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पहले से उसी फैक्ट्री में काम कर चुका है. आरोपी को जिला आदालत में सोमवार को पेश किया गया और रिमांड पर लिया गया. रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और आगामी कार्रवाई उसी आधार पर होगी.
ये भी पढ़ें: रोहतक में साइबर ठगों का आतंक! शातिराना अंदाज में ठगी की अलग-अलग वारदातों को दिया अंजाम
आरोपी से पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि यह आरोपी शिकायतकर्ता की कम्पनी में गाड़ी पर चालक की नौकरी करता था. मई 2022 में यह नौकरी छोड़कर चला गया था. कम्पनी के मालिक शिकायतकर्ता पीड़ित के घर और घर के सभी सदस्यों के बारे में जानता था कि कौन किस समय कहां जाता है. तो इसने आसानी से बड़ी रकम प्राप्त करने की नीयत से वारदात को अंजाम दिया.वहीं आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अपने आसान जीवन यापन की नीयत से इस वारदात को अंजाम दिया. नौकरी छोड़ने के बाद ये आरोपी यूपी चला गया था. पुलिस आरोपी का पुराना रिकॉर्ड भी तलाशेगी जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: मिसेज इंडिया रही वार्ड नंबर-6 की पार्षद के खिलाफ सीएम विंडो पर शिकायत