गुरुग्राम: सीएम फ्लाइंग स्क्वाड और एक्साइज डिपार्टमेंट की संयुक्त टीम ने दो कैफे पर छापेमारी की कार्रवाई (Excise Department raid in Gurugram ) की. पता चला है कि इन दोनों कैफे में अवैध रूप से अहाते संचालित किए जा रहे थे. दोनों कैफे पर की गई छापेमारी की कार्रवाई के बाद कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें जीआर-कैफ के मालिक का भी नाम शामिल है.
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम की सीएम फ्लाइंग स्क्वाड टीम को सूचना मिली थी कि सेक्टर 29 में टीएफआर विला और सेक्टर 53 में Gr8 कैफे की आड़ में एक अवैध अहाता चलाया जा रहा है. जहां लोगों को अवैध रूप से शराब का सेवन कराया जाता है. टीम जब मौके पर पहुंची तो सूचना बिल्कुल सही पाई गई. टीएफआर कैफे में बिना एक्साइज डिपार्टमेंट की परमिशन से लोगों को अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी.
अहाता मालिकों से जब शराब पिलाने का लाइसेंस मांगा गया तो उनके पास कोई भी लाइसेंस नहीं था. जिसके आधार पर सेक्टर 29 के टीएफआर विला के मालिक सिद्धार्थ, शिवा, गौरव और मैनेजर रवि कुमार झा और जीआर 8 कैफे के मालिक अजीत शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.
गुरुग्राम सीएम फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों के मुताबिक इस प्रकार के आहते खोलकर ये लोग सरकार के रेवेन्यू को नुकसान पहुंचा रहे हैं. फिलहाल यह आहते किसके संरक्षण से चलाए जा रहे थे इसकी पूरी जांच की जाएगी और आगे भी बिना परमिशन के चलाए जा रहे अहातों पर भी कार्रवाई जारी रहेगी. बात दें कि पिछले एक महीने के दौरान अवैध रूप से संचालित कई अहाते पकड़े जा चुके हैं.