गुरुग्राम: बिहार सरकार द्वारा ईपीएफ की मांग करने वाले कर्मचारी और इंजीनियर पर लाठी चार्ज करने और निलंबित करने को लेकर हरियाणा के बिजली कर्मचारी अब बिहार के कर्मचारियों के समर्थन में उतर आए है. ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन विभाग के कर्मचारियों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही कर्मचारियों ने बिजली विभाग के एसडीओ के मार्फत बिहार के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
बिहार सरकार के खिलाफ सोहना में कर्मचारियों का प्रदर्शन
सोहना बिजली विभाग के एसडीओ कार्यालय में धरने पर बैठे बिजली कर्मचारियों ने बिहार सरकार सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा ईपीएफ की मांग करने वाले कर्मचारियों और इंजीनियर्स को कार्य से निलंबित किया गया है. अगर उनको वापस नहीं लिया गया तो हरियाणा के बिजली कर्मचारी हड़ताल पर भी जा सकते हैं. लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि हरियाणा में बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले बिजली कर्मियों का असर बिहार सरकार पर कितना पड़ता है?
ये भी पढ़ें: हरियाणा के स्टार गांव: जींद के हैबतपुर गांव ने कैसे पाए थे 6 स्टार, देखिए ये रिपोर्ट