गुरुग्राम: प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है. चुनाव आयोग की टीम लगातार प्रत्याशियों पर पूरी तरह से आचार संहिता का पालन कराने के लिए नजर जमाए हुए हैं.
सोहना में चार प्रत्याशियों को कारण बताओ नोटिस
चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले चार प्रत्याशियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिन प्रत्याशियों को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है उनके नाम कंवर संजय सिंह बीजेपी पार्टी, समसुद्दीन कांग्रेस पार्टी, रोहताश खटाना जेजेपी और दयाराम सैनी एलएसपी पार्टी शामिल है.
आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई
चुनाव आयोग ने प्रदेश भर में चुनाव की लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली हैं. नामांकन होने के बाद से चुनाव आयोग पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है. पार्टी के उम्मीदवार सरकारी प्रॉपर्टी पर अपने होर्डिंग और अन्य तरीके से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-112 साल के बुजुर्ग ने की लोगों से मतदान की अपील, 'वोट नहीं डालना सबसे बड़ा पाप'
चुनाव आयोग ने गठित की टीमें
सोहना चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम चिनार चहल ने बताया कि टीम हर उम्मीदवार पर पैनी निगाह लगाए हुए हैं. चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. चार पार्टियों के उम्मीदवारों को नोटिस दिया गया है मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-अबकी बार प्रदूषण रहित विजयदशमी, सीएम मनोहर लाल करेंगे 75 फुट लंबे रावण का दहन