गुरुग्रामः हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुग्राम के सिविल अस्पताल सेक्टर 10 में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर उनका हाल जाना. इसके अलावा दुष्यंत चौटाला ने अस्पताल के कई विभागों का निरीक्षण किया और जहां खामियां मिली उसके बारे में प्रशासन को निर्देश दिए.
अचानक अस्पताल पहुंचे दुष्यंत
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला आज गुरुग्राम आए. दुष्यंत चौटाला ने रन फॉर यूनिटी दौड़ में शिरकत करने के बाद सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल का दौरा किया. उपमुख्यमंत्री के अचानक अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल प्रशासन सतर्क हो गया. सीएमओ समेत अस्पताल प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
इन विभागों का किया निरीक्षण
दुष्यंत चौटाला ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया. डायलिसिस सेंटर, हार्ट सेंटर सहित ओपीडी का दौरा कर उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
इसके अलावा उन्होंने ने मरीजों और उनके तीमारदारों से भी विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. दुष्यंत चौटाला करीब 20 मिनट तक अस्पताल में रुके और इसके बाद वापस लौट गए. इस दौरान उनके साथ जिला उपायुक्त अमित खत्री, सिविल सर्जन डॉ. जेएस पूनिया भी मौजूद रहे.
राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ
गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शिरकत की. यहां उन्होंने कहा कि देश की एकता को लेकर आगे बढ़ेंगे. आज उन स्वातंत्रता सेनानियों को याद करें, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी थीं. उन्होंने इस मौके पर सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई.
ये भी पढ़ेंः डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने रन फॉर यूनिटी में लिया हिस्सा, युवाओं को दिलाई एकता की शपथ