ETV Bharat / state

नशे में चूर युवकों ने कार से बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की टांग टूटी - गुरुग्राम क्राइम न्यूज

गुरुग्राम के सेक्टर 9-A में नशे की हालत में कार से एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. काफी देर तक युवक काफी देर तक कार और दीवार के बीच फंसा रहा.

शे में चूर युवकों ने गाड़ी से बाइक सवार को मारी टक्कर
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 12:06 AM IST

गुरुग्राम: जिले के सेक्टर 9-A में नशे की हालत में कार सवार युवक ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. युवक काफी देर तक कार और दीवार के बीच फंसा रहा. बेहोशी के हालत में युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया. इस दुर्घटना में युवक की टांग टूट गई.

नशे में चूर युवकों ने गाड़ी से बाइक सवार को मारी टक्कर

घटना देर रात करीब 11 बजे की है. पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने पहले तो आरोपियों को डरा धमका कर भगा दिया. लेकिन जब मीडिया के कैमरे को देखी तो पुलिस आनन-फानन में शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवकों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देने लगी.

दरअसल कार में सवार युवकों ने सेक्टर 9-A इलाके की मार्केट में पहले जमकर शराब पी, उसके बाद उसी मार्केट में तेज रफ्तार गाड़ी से स्टंट किया. इन युवकों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस में शुरू हुआ रूठों को मनाने का दौर, हुड्डा ने की किरण चौधरी से मुलाकात

उसके बाद तेज़ रफ़्तार से कार को लहराते हुए पुलिस स्टेशन से महज 50 मीटर दूरी पर पहले बिल्कुल नई बाइक में जोरदार टक्कर मारी, उसके बाद वहां से गुज़र रहे बाइक सवार युवक को भी टक्कर मार दी.

उसके बाद जैसे ही मीडियाकर्मियों ने थाने में प्रवेश किया और मामले की जानकारी लेनी चाही तो पुलिस ने भी तेजी दिखाते हुए मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया तेज कर दी.

गुरुग्राम: जिले के सेक्टर 9-A में नशे की हालत में कार सवार युवक ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. युवक काफी देर तक कार और दीवार के बीच फंसा रहा. बेहोशी के हालत में युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया. इस दुर्घटना में युवक की टांग टूट गई.

नशे में चूर युवकों ने गाड़ी से बाइक सवार को मारी टक्कर

घटना देर रात करीब 11 बजे की है. पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने पहले तो आरोपियों को डरा धमका कर भगा दिया. लेकिन जब मीडिया के कैमरे को देखी तो पुलिस आनन-फानन में शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवकों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देने लगी.

दरअसल कार में सवार युवकों ने सेक्टर 9-A इलाके की मार्केट में पहले जमकर शराब पी, उसके बाद उसी मार्केट में तेज रफ्तार गाड़ी से स्टंट किया. इन युवकों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस में शुरू हुआ रूठों को मनाने का दौर, हुड्डा ने की किरण चौधरी से मुलाकात

उसके बाद तेज़ रफ़्तार से कार को लहराते हुए पुलिस स्टेशन से महज 50 मीटर दूरी पर पहले बिल्कुल नई बाइक में जोरदार टक्कर मारी, उसके बाद वहां से गुज़र रहे बाइक सवार युवक को भी टक्कर मार दी.

उसके बाद जैसे ही मीडियाकर्मियों ने थाने में प्रवेश किया और मामले की जानकारी लेनी चाही तो पुलिस ने भी तेजी दिखाते हुए मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया तेज कर दी.

Intro:गुरुग्राम-:शराब पिये गाड़ी सवार युवको का आतंक

सेक्टर 9-A इलाके में जम कर मचाया उत्पात

शराब के नशे में स्टंटबाज युवको ने बाइक सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर

बेहोशी की हालत में पुलिस ने करवाया अस्पताल में भर्ती युवक की टूटी टांग

सेक्टर 9-A इलाके में खड़ी गाड़ी होंडा इमेज गाड़ी को ठोक भाग रहे शराबी युवको ने दीवार में दे मारी टक्कर(स्थानीय निवासी)

पुलिस के सामने ही कानून से बेखौफ युवक हुए मौके से फरार(स्थानीय निवासी)

स्टंटबाज युवको का तांडव सीसीटीवी में कैद

पुलिस की ढुलमुल रव्वय्ये से नही हो सकी युवको की गिरफ्तारी(महासचिव सेक्टर 9-A आरडब्ल्यूए)

सेक्टर 9 A इलाके में कल देर रात तकरीबन 11 बजे की वारदात






Body:"कल देर रात अचानक ट्रांसफार्मर फटने जैसा धमाका हुआ और जैसे ही हम घर के बाहर निकले तो सामने अर्टिगा गाड़ी में सवार युवकों ने एक बाइक सवार को रौंदा हुआ था काफी देर तक बाइक सवार युवक गाड़ी और दीवार के बीच फंसा रहा और बेहोश हो गया......मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोश बाइक सवार युवक को जो कि डिलीवरी बॉय का काम करता ह को अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ उसके पैर की टांग की हड्डी कई जगह से टूट गयी"यह युवक भी शराब के नशे में चूर युवको का सताया हुआ है और अपनी हौंडा इमेज गाड़ी की शिकायत करने सेक्टर 9 पुलिस थाने में आया था......जहाँ पहले तो युवक को डरा धमका कर भगा दिया गया लेकिन मीडिया के कैमरे देख पुलिस ने आनन फानन में शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवको को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दे..... यह जता दिया कि क्यो साइबर सिटी में अपराध करने वाले अपराधियो को खाकी से डर नही लगता........

बाइट-:चंदन सिंह(पीड़ित,जिसकी गाड़ी को भी शराब पिये आरोपियों ने जोरदार टक्कर मारी थी)

बाइट-:सूरज भोला(महासचिव,सेक्टर 9 A आरडब्ल्यूए, गुरुग्राम)

दरअसल अर्टिगा गाड़ी में सवार युवकों ने सेक्टर 9 A इलाके की मार्किट में पहले जम कर शराब पी उसके बाद उसी मार्किट में तेज रफ्तार गाड़ी को घुमा कर स्टंट करते हुए मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए और उसके बाद तेज़ रफ़्तार से गाड़ी को लहराते हुए पुलिस स्टेशन से महज 50 मीटर दूरी पर पहले बिल्कुल नई होंडा इमेज गाड़ी में जोरदार टक्कर मारी उसके बाद वहां से गुज़र रहे बाइक सवार युवक को भी टक्कर मार काफी देर तक बाइक सवार युवक को गाड़ी और दीवार के बीच मे फसाये रख्खा.......पूरी तांडव की वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद भी कैद हो गयी......स्थानीय लोगो की माने तो इसके बाद भी युवको ने सामने लगी दीवार में जोरदार टक्कर मारी जिससे आरोपियों की गाड़ी के भी परखच्चे उड़ गए.......एकाएक हुई वारदात से स्थानीय लोग बाहर निकले और पूरे मामले की सूचना पुलिस को भी दी गयी लेकिन इसे पुलिस की ढिलाई ही कहेंगे कि आरोपी युवक मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.......बहरहाल मामले की शिकायत सेक्टर 9 के पुलिस थाने में दी गयी जहाँ आरडब्ल्यूए के लोगो से शिकायत देने को लेकर पहले तो पुलिस ने ही अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया और जैसे ही मीडिया कर्मियों ने थाने में प्रवेश किया और मामले की जानकारी लेनी चाही वैसे ही पुलिस ने भी तेजी दिखाते हुए मामले में एफआईआर दर्ज करने की परिक्रिया भी तेज कर दी.......

बाइट-:उमेश(स्थानीय निवासी,सेक्टर 9 A)

बाइट-:हेड कॉन्स्टेबल(पुलिस थाना सेक्टर 9,गुरुग्राम)Conclusion:आप पुलिस की कार्यशैली का अंदाज़ इस बात से भी लगा सकते है कि आरोपियों की गाड़ी को पुलिस पहचान और यह मालूम होने के बाद भी की गाड़ी कहा ह को अभी तक रिकवर नही किया है और न ही आरोपियों को गिरफ्तार ही कर पाई है.....हा पुलिस थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने इस मामले को रफा दफा करने के भरसक प्रयास जरूर किये जबकि वारदात थाने से महज चंद कदमो की दूरी पावर ही हुई.......ऐसे में अपराध और अपराधियो पर गुरुग्राम पुलिस कैसे नकेल लगा पाएगी इस पर भी संशय बना हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.