ETV Bharat / state

गुरुग्राम में नए साल के मौके पर शराब के नशे में झूमते दिखे युवक-युवतियां, कोविड प्रोटोकॉल की उड़ाई धज्जियां - गुरूग्राम में नए साल का जश्न

दिल्ली से सटे साइबर सिटी में नए साल के मौके पर कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई (gurugram night curfew violation) गई. दरअसल सेक्टर 29 में नशे में धुत्त कुछ युवक युवतियां पुलिस के सामने ही मस्ती करते दिखे. हैरानी वाली बात ये है कि वहां खड़ी पुलिस भी इन युवक युवतियों को निहार ही रही थी.

gurugram night curfew violation
gurugram night curfew violation
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 4:16 PM IST

गुरुग्राम: कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. दरअसल गुरूग्राम में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे लोग बिना मास्क के ही घूमते नजर (gurugram new year celebration) आए. जबकि हरियाणा में इस साल कोरोना और ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा रखा है. इसके बावजूद गुरुग्राम में जमकर नाइट कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाई गई.

दरअसल मामला गुरुग्राम के सेक्टर 29 का है. यहां कुछ लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे थे. हालांकि रात ग्यारह बजते ही गुरुग्राम में नाइट कर्फ्यू की शुरूआत हो चुकी थी. इसके बावजूद भी नशे में धुत्त कुछ युवक युवतियां पुलिस के सामने ही मस्ती करते दिखाई दिए. नशे में धुत्त ये युवक- युवतियां बिना मास्क के ही दिखाई दिए और वहां खड़ी पुलिस भी लोगों को निहार ही रही थी.

गुरुग्राम में नए साल के मौके पर शराब के नशे में झूमते दिखे युवक-युवतियां, कोविड प्रोटोकॉल की उड़ाई धज्जियां

नशे में धुत्त ये युवक- युवतियां झूमते, लड़खड़ाते या रोड पर गिरे हुए नजर आ रहे थे. गुरुग्राम में नाइट कर्फ्यू के बावजूद भी भी पुलिस वहां से इन लोगों को हटाने में असमर्थ नजर आ रही थी. इसके बाद जैसे ही पुलिस कर्मियों ने मीडिया के कैमरों को देखा वैसे ही पुलिस वाले एक्टिव हो गए. वहां मौजूद लोगों को हटाने की कोशिश करने लगे. मीडिया के सामने पुलिस के अधिकारी यह कहते नजर आए कि ग्यारह बजे के बाद यहां ठहरने की किसी को इजाजत नहीं है. क्योंकि प्रोटोकाल के अनुसार नाइट कर्फ्यू ग्यारह बजे से शुरू हो जाता है. इसके बावजूद भी लोग धड़ल्ले से पुलिस के सामने ही घूमते नजर आ रहे थे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में ओमीक्रोन के विस्फोट पर होगी उच्च स्तरीय बैठक, पाबंदियों को बढ़ाने पर हो सकता है फैसला

सेक्टर 29 में जैसे ही मीडिया की टीम पहुंची वहां मौजूद युवक ने मीडिया कर्मियों को गाली गलौज भी देनी शुरू कर दी. इसी दौरान वहां खड़े एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया कर्मी को कवरेज करने से रोकने लगा. इसके अलावा एक अन्यपुलिस अधिकारी ने मीडिया कर्मियों को कवरेज से रोकने के लिए धमकाना शुरू कर दिया. हालांकि इसके बावजूद मीडिया की टीम वहां डटी रही.

ये भी पढ़ें- नए साल की रात मुरथल में ढाबों ने की मनमानी, पुलिस ने काटे चालान, हुड़दंगियों पर किया लाठी चार्ज

बता दें कि हर साल नए साल का जश्न गुरुग्राम के एमजी रोड पर मनाया जाता है. क्योंकि सबसे ज्यादा मॉल, पब, बार यहीं पर ही है. रात बारह बजते ही हजारों लोग रोड पर जश्न मनाने के लिए निकल पड़ते है. हालांकि कोरोना काल के बाद सब बदल गया है. पिछले सालों की अपेक्षा इस बार उतनी भीड़ भाड़ नहीं दिखाई दी. चूंकि गुरुग्राम में रात ग्यारह बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके तहत रात ग्यारह बजे के बाद कोई भी घर से बाहर नहीं निकल सकता. सिर्फ जरूरी सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

गुरुग्राम: कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. दरअसल गुरूग्राम में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे लोग बिना मास्क के ही घूमते नजर (gurugram new year celebration) आए. जबकि हरियाणा में इस साल कोरोना और ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा रखा है. इसके बावजूद गुरुग्राम में जमकर नाइट कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाई गई.

दरअसल मामला गुरुग्राम के सेक्टर 29 का है. यहां कुछ लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे थे. हालांकि रात ग्यारह बजते ही गुरुग्राम में नाइट कर्फ्यू की शुरूआत हो चुकी थी. इसके बावजूद भी नशे में धुत्त कुछ युवक युवतियां पुलिस के सामने ही मस्ती करते दिखाई दिए. नशे में धुत्त ये युवक- युवतियां बिना मास्क के ही दिखाई दिए और वहां खड़ी पुलिस भी लोगों को निहार ही रही थी.

गुरुग्राम में नए साल के मौके पर शराब के नशे में झूमते दिखे युवक-युवतियां, कोविड प्रोटोकॉल की उड़ाई धज्जियां

नशे में धुत्त ये युवक- युवतियां झूमते, लड़खड़ाते या रोड पर गिरे हुए नजर आ रहे थे. गुरुग्राम में नाइट कर्फ्यू के बावजूद भी भी पुलिस वहां से इन लोगों को हटाने में असमर्थ नजर आ रही थी. इसके बाद जैसे ही पुलिस कर्मियों ने मीडिया के कैमरों को देखा वैसे ही पुलिस वाले एक्टिव हो गए. वहां मौजूद लोगों को हटाने की कोशिश करने लगे. मीडिया के सामने पुलिस के अधिकारी यह कहते नजर आए कि ग्यारह बजे के बाद यहां ठहरने की किसी को इजाजत नहीं है. क्योंकि प्रोटोकाल के अनुसार नाइट कर्फ्यू ग्यारह बजे से शुरू हो जाता है. इसके बावजूद भी लोग धड़ल्ले से पुलिस के सामने ही घूमते नजर आ रहे थे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में ओमीक्रोन के विस्फोट पर होगी उच्च स्तरीय बैठक, पाबंदियों को बढ़ाने पर हो सकता है फैसला

सेक्टर 29 में जैसे ही मीडिया की टीम पहुंची वहां मौजूद युवक ने मीडिया कर्मियों को गाली गलौज भी देनी शुरू कर दी. इसी दौरान वहां खड़े एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया कर्मी को कवरेज करने से रोकने लगा. इसके अलावा एक अन्यपुलिस अधिकारी ने मीडिया कर्मियों को कवरेज से रोकने के लिए धमकाना शुरू कर दिया. हालांकि इसके बावजूद मीडिया की टीम वहां डटी रही.

ये भी पढ़ें- नए साल की रात मुरथल में ढाबों ने की मनमानी, पुलिस ने काटे चालान, हुड़दंगियों पर किया लाठी चार्ज

बता दें कि हर साल नए साल का जश्न गुरुग्राम के एमजी रोड पर मनाया जाता है. क्योंकि सबसे ज्यादा मॉल, पब, बार यहीं पर ही है. रात बारह बजते ही हजारों लोग रोड पर जश्न मनाने के लिए निकल पड़ते है. हालांकि कोरोना काल के बाद सब बदल गया है. पिछले सालों की अपेक्षा इस बार उतनी भीड़ भाड़ नहीं दिखाई दी. चूंकि गुरुग्राम में रात ग्यारह बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके तहत रात ग्यारह बजे के बाद कोई भी घर से बाहर नहीं निकल सकता. सिर्फ जरूरी सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.