गुरुग्रामः सर्दी के दिनों में सड़कों पर कोहरे और धुंध की समस्या से होने वाले एक्सीडेंट को रोकने के लिए तैयारियों में जुट गया है. इसके लिए जिला प्रशासन ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की कवायद शुरू कर दी है.
जिला प्रशासन की ओर से धीरे चलने वाले वाहन जैसे टैक्टर, ट्राली ,डम्पर और दूसरे धीरे चलने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाया जा रहा है. तो वहीं गुरुग्राम हाइवे से सटे गांव के वाहनों में भी रिफ्लेक्टर लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः- GST फर्जीवाड़े पर सख्त हरियाणा सरकार, 12314 फर्मों का पंजीकरण रद्द
जिला प्रशासन लोगों को भी अपने वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाने के लिए जागरूक भी करेगा. जिला प्रशासन ने कुछ दिन पहले भी एक अभियान चलाकर दर्जनों वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाया था.
साइबर सिटी गुरुग्राम में पिछले साल धुंध के कारण हाइवे पर काफी हादसे देखने को मिले थे. लेकिन इस बार ऐसी स्थिति का सामना ना करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन पहले ही एक्टिव हो गया है.
ये भी पढ़ेंः- अतिक्रमण के जाल में फंसा बल्लभगढ़! आमजन परेशान तो कुंभकर्णी नींद में प्रशासन