ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रन फॉर जी-20 को दिखाई हरी झंडी, युवाओं के साथ बच्चों ने भी लिया भाग - Raahgiri Program in Gurugram

गुरुग्राम में राहगीरी कार्यक्रम के तहत मैराथन का आयोजन किया गया. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को आगे बढ़ाया. इसके साथ ही बच्चों ने भी इस कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

Run for G 20 in gurugram
Run for G 20 in gurugram
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 1:44 PM IST

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिखाई हरी झंडी

गुरुग्राम: जी-20 की मेजबानी को लेकर साइबर सिटी गुरुग्राम में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें कि गुरुग्राम की ओर से जन जागरूकता के प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को साइबर सिटी के लेजर वैली ग्राउंड गुरुग्राम से रन फॉर जी-20 मैराथन व व्यापार केंद्र रोड पर राहगीरी इवेंट का आयोजन किया गया. जहां हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रन फॉर जी-20 व राहगीरी इवेंट में शिरकत की और गेम भी खेले.

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बता दें कि देश के कई शहरों में इस साल जी-20 एजेंडे के अंतर्गत अलग-अलग सब्जेक्ट पर बैठक की जा रही है. यह गौरव की बात है. गुरुग्राम में एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक पहली तारीख से चार मार्च तक होगी. गुरुग्राम के लिए यह एक अच्छा मौका है जब वह अपनी ब्रांडिंग कर सकेगा. इसलिए गुरुग्राम वासियों को आगे आकर अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जी-20 की बैठक को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. जी-20 को लेकर जन-भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र में राहगीरी और रन फॉर जी-20 मैराथन का आयोजन मॉडल संवाद कार्यक्रम के तहत प्रशासन की ओर से किया गया है. जिससे जी-20 में आने वाले मेहमानों को भारत का वास्तविक रंग दिखाई दे सके.

Run for G 20 in gurugram
रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया भाग

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री जन-संवाद कार्यक्रम में सीएम मनोहर का सीधा संवाद, लोगों की शिकायतों का करेंगे समाधान

वहीं कोरोना के बाद आयोजित की गई राहगीरी में लोगो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. राहगीरी में पहुंचे युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था. वहीं हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को अपने बीच पाकर युवाओ के साथ-साथ बच्चे भी काफी खुश नजर आए.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिखाई हरी झंडी

गुरुग्राम: जी-20 की मेजबानी को लेकर साइबर सिटी गुरुग्राम में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें कि गुरुग्राम की ओर से जन जागरूकता के प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को साइबर सिटी के लेजर वैली ग्राउंड गुरुग्राम से रन फॉर जी-20 मैराथन व व्यापार केंद्र रोड पर राहगीरी इवेंट का आयोजन किया गया. जहां हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रन फॉर जी-20 व राहगीरी इवेंट में शिरकत की और गेम भी खेले.

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बता दें कि देश के कई शहरों में इस साल जी-20 एजेंडे के अंतर्गत अलग-अलग सब्जेक्ट पर बैठक की जा रही है. यह गौरव की बात है. गुरुग्राम में एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक पहली तारीख से चार मार्च तक होगी. गुरुग्राम के लिए यह एक अच्छा मौका है जब वह अपनी ब्रांडिंग कर सकेगा. इसलिए गुरुग्राम वासियों को आगे आकर अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जी-20 की बैठक को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. जी-20 को लेकर जन-भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र में राहगीरी और रन फॉर जी-20 मैराथन का आयोजन मॉडल संवाद कार्यक्रम के तहत प्रशासन की ओर से किया गया है. जिससे जी-20 में आने वाले मेहमानों को भारत का वास्तविक रंग दिखाई दे सके.

Run for G 20 in gurugram
रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया भाग

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री जन-संवाद कार्यक्रम में सीएम मनोहर का सीधा संवाद, लोगों की शिकायतों का करेंगे समाधान

वहीं कोरोना के बाद आयोजित की गई राहगीरी में लोगो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. राहगीरी में पहुंचे युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था. वहीं हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को अपने बीच पाकर युवाओ के साथ-साथ बच्चे भी काफी खुश नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.