गुरुग्राम: भारी बारिश के चलते हरियाणा में बाढ़ ने 12 जिलों में तबाही मचाई. गुरुग्राम में भी बारिश से शहर के ज्यादातर इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली. जलभराव की वजह से अब जिले में बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अभी तक गुरुग्राम से डेंगू के 10 एक्टिव मरीज हैं. डेंगू के मरीजों की बढ़ रही संख्या से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं.
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक अभियान चलाकर घरों में जाकर सर्वे किया. इसी कड़ी में शुक्रवार को कुल 12 हजार 537 घरों की जांच की गई. आपको बता दें कि अभी तक गुरुग्राम में कुल 10 लाख 67 हजार 167 घरों की जांच की जा चुकी है. गुरुग्राम हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने रूरल एरिया में कुल 9 हजार 516 घरों की जांच कर ली है. जबकि शहरी इलाकों में 3021 घरों की जांच की जा चुकी है.
बुधवार की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज अर्बन एरिया में 108 घरों की जांच की है. जबकि रूरल एरिया में 441 घरों की जांच की जा चुकी है. जिसके मुताबिक आज गुरुग्राम से 2 डेंगू के केस सामने आए हैं. जिसके चलते गुरुग्राम में डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 10 हो गई है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेंगू के 77 टेस्ट किए हैं. जबकि अभी तक कुल 1626 सैंपल लिए जा चुके हैं.
गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए कमर कस ली है. जिसके चलते गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की टीम लार्वा की जांच करने के लिए सर्वे कर रही है. वहीं, लोगों को जागरूक करने पर भी टीम का फोकस बना हुआ है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 3 हजार घरों को नोटिस जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें: World Hepatitis Day पर जानिए महत्वपूर्ण तथ्य, लक्षण और जरूरी सावधानियां
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम जीएमडीए और नगर निगम के मार्फत भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है. नगर निगम के कर्मचारी लगातार लोगों को मैसेज के मार्फत जागरूक कर रहे हैं और उन्हें डेंगू से बचाव की जानकारी भी दे रहे हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम, नगर निगम की टीम लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में फॉगिंग करके डेंगू के लार्वा को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.