गुरुग्राम/नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के सभी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों की सुविधा के लिए जानकारी साझा की गई है कि दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने वाले 6 बॉर्डर को बंद किया गया है और 12 बॉर्डर उनकी आवाजाही के लिए खुले हुए हैं.
कुछ बॉर्डर पूरी तरह सील, तो कुछ पर हल्के वाहनों को अनुमति
ट्रैफिक पुलिस के जरिए बंद किए गए 6 बॉर्डर में टिकरी, झडोदा, सिंधु, शाफियाबाद, सबोली, औचंडी और प्याऊ मनियारी बॉर्डर शामिल है. जहां से सभी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा झटिकरा बॉर्डर को दो पहिया वाहनों और बदूसराय बॉर्डर को दोपहिया वाहनों के साथ चार पहिया वाहनों के लिए भी खोला गया है.
कुछ बॉर्डर का इस्तेमाल कर सकते हैं सभी वाहन चालक
वहीं तीसरी और ढांसा, दौराला, कापसहेड़ा, राजोकरी, बिजवासन, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर पर किसी भी तरह के वाहन की आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. इन बॉर्डर से सभी वाहन चालक आना-जाना कर सकते हैं. इसके साथ ही एनएच 44 का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालको को NH8 और लामपुर होते हुए निकलने के निर्देश दिए गए हैं.