गुरुग्राम: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस फाइनल मुकाबले से पहले राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के आवास पर पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की. गुरुग्राम स्थित विराट कोहली के आवास पर दीपेंद्र हुड्डा के साथ क्रिकेटर मोहित शर्मा भी मौजूद रहे. दीपेंद्र हुड्डा ने विराट कोहली की मां और उनके भाई से मुलाकात की.
इस दौरान दीपेंद्र ने विराट कोहली की माता और उनके भाई को विराट के बेहतरीन प्रदर्शन की बधाई दी. इसके अलावा दीपेंद्र ने उम्मीद जताई कि इस बार टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचेगी. दीपेंद्र ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से विराट कोहली के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचा हूं. विराट कोहली ने वनडे में 50 शतक बनाकर जो इतिहास रचा है. उसके लिए उनको बधाई. दीपेंद्र ने कहा कि हम सभी को इस बात पर गर्व है. खेल में विराट सा चहेता और कोई नहीं.
बता दें कि रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. पूरा देश भारत के वर्ल्डकप जीतने का इंतजार कर रहा है. भारत की जीत के लिए दुआओं का दौर भी जारी है. कोई हवन कर वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत की दुआ कर रहा है, तो कोई भारत की जीत पर फ्री में खाना खिलाने की तैयारी कर रहा है. हर कोई भारत की जीत का बेसब्री से इंताजर कर रहा है.