ETV Bharat / state

दादा लख्मीचंद मूवी का कंटेंट कर रहा है दर्शकों को आकर्षित- यशपाल शर्मा

author img

By

Published : Nov 19, 2022, 7:53 PM IST

दादा लख्मीचंद फिल्म (Dada Lakhmichand Movie) को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं.यह फिल्म हरियाणा की संस्कृति को दर्शा रही है. यही कारण है​ कि फिल्म को लेकर लोगों में भी उत्साह है.

Dada Lakhmichand movie content is attracting said  Bollywood actor Yashpal Sharma
दादा लख्मीचंद मूवी का कंटेंट कर रहा है दर्शकों को आकर्षित - यशपाल शर्मा

गुरुग्राम: हरियाणा के सूर्य कवि दादा लख्मीचंद की जीवनी पर आधारित फिल्म दादा लख्मीचंद (Dada Lakhmichand Movie) को हरियाणा में बेहद पसंद किया जा रहा है. हरियाणा की संस्कृति को दर्शाती इस फिल्म को कई अवार्ड मिल चुके हैं. फिल्म के कलाकार इसे लेकर काफी उत्साहित है. फिल्म में दादा लख्मीचंद का किरदार को निभा रहे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता यशपाल शर्मा शनिवार को गुरुग्राम ​के सेक्टर 83 स्थित थिएटर में पहुंचे.

यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि इस फिल्म में रोमांस और आइटम सॉन्ग नहीं है. इसके बावजूद फिल्म को कंटेंट की वजह से पसंद किया जा रहा है. केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फिल्म को देखा जा रहा है. क्योंकि यह फिल्म हरियाणा की संस्कृति को दर्शाती है.

हरियाणवी लोक गायक दादा लख्मीचंद पर बनी फिल्म 'दादा लखमी' (dada lakmi movie) 8 नवंबर को रिलीज हुई है. हरियाणा सरकार ने इस फिल्म को 6 महीने के लिए टैक्स फ्री कर दिया है. ये फिल्म हरियाणवी लोक कला व संस्कृति को अपने में समेटे हुए है. हरियाणा के सूर्यकवि पंडित लख्मीचंद के जीवन पर आधारित दादा लख्मी फिल्म बालीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा ने यशविद्या फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई है.

खास बात ये है कि इस फिल्म में अधिकतर एक्टर, लोक कलाकार, सिंगर और साजिंदे हरियाणा से ही हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी इस फिल्म को सराहा था और सरकार ने 6 महीने के लिए प्रदेश में टैक्स फ्री (dada lakmi movie tax free in haryana) करने का भी ऐलान किया है. फिल्म निर्माता एवं अभिनेता यशपाल शर्मा (actor yashpal sharma) ने बताया कि छह साल की कड़ी मेहनत के बाद ये फिल्म तैयार हुई है.

पढ़ें: दादा लखमी फिल्म हरियाणा में टैक्स फ्री, यशपाल शर्मा बोले- 6 साल की कड़ी मेहनत से हूं संतुष्ट

गुरुग्राम: हरियाणा के सूर्य कवि दादा लख्मीचंद की जीवनी पर आधारित फिल्म दादा लख्मीचंद (Dada Lakhmichand Movie) को हरियाणा में बेहद पसंद किया जा रहा है. हरियाणा की संस्कृति को दर्शाती इस फिल्म को कई अवार्ड मिल चुके हैं. फिल्म के कलाकार इसे लेकर काफी उत्साहित है. फिल्म में दादा लख्मीचंद का किरदार को निभा रहे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता यशपाल शर्मा शनिवार को गुरुग्राम ​के सेक्टर 83 स्थित थिएटर में पहुंचे.

यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि इस फिल्म में रोमांस और आइटम सॉन्ग नहीं है. इसके बावजूद फिल्म को कंटेंट की वजह से पसंद किया जा रहा है. केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फिल्म को देखा जा रहा है. क्योंकि यह फिल्म हरियाणा की संस्कृति को दर्शाती है.

हरियाणवी लोक गायक दादा लख्मीचंद पर बनी फिल्म 'दादा लखमी' (dada lakmi movie) 8 नवंबर को रिलीज हुई है. हरियाणा सरकार ने इस फिल्म को 6 महीने के लिए टैक्स फ्री कर दिया है. ये फिल्म हरियाणवी लोक कला व संस्कृति को अपने में समेटे हुए है. हरियाणा के सूर्यकवि पंडित लख्मीचंद के जीवन पर आधारित दादा लख्मी फिल्म बालीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा ने यशविद्या फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई है.

खास बात ये है कि इस फिल्म में अधिकतर एक्टर, लोक कलाकार, सिंगर और साजिंदे हरियाणा से ही हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी इस फिल्म को सराहा था और सरकार ने 6 महीने के लिए प्रदेश में टैक्स फ्री (dada lakmi movie tax free in haryana) करने का भी ऐलान किया है. फिल्म निर्माता एवं अभिनेता यशपाल शर्मा (actor yashpal sharma) ने बताया कि छह साल की कड़ी मेहनत के बाद ये फिल्म तैयार हुई है.

पढ़ें: दादा लखमी फिल्म हरियाणा में टैक्स फ्री, यशपाल शर्मा बोले- 6 साल की कड़ी मेहनत से हूं संतुष्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.