गुड़ग्राम: साइबर सिटी के सेक्टर-45 में साइबर क्राइम थाना की टीम ने अमेरिकी नागरिकों के साथ अमेजन सिक्योरिटी सर्विस देने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. यहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो पिछले 11 महीने से कॉल सेंटर चलाते हुए बड़ी संख्या में अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी कर चुके हैं. आरोपी अपनी कॉलिंग टीम के साथ मिलकर कॉल जेनरेट करवाकर अमेरिका के लोगों से अमेजन सिक्योरिटी सपोर्ट देने के बदले में धोखाधडी करते थे.
साइबर सिटी गुड़गांव के सेक्टर-45 में साइबर क्राइम थाना की टीम ने अमेरिकी नागरिकों के साथ अमेजन सिक्योरिटी सर्विस देने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. यहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो पिछले 11 महीने से कॉल सेंटर चलाते हुए बड़ी संख्या में अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी कर चुके हैं. आरोपी अपनी कॉलिंग टीम के साथ मिलकर कॉल जेनरेट करवाकर अमेरिका के लोगों से अमेजन सिक्योरिटी सपोर्ट देने के बदले में धोखाधडी करते थे.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में भतीजे ने चाचा को मारी गोली, फिर किया आत्मसमर्पण
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों द्वारा इस फर्जीवाड़े में प्रयोग किए जा रहे दो मोबाइल फोन पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से बरामद किए गए हैं. वहीं गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान प्रवीण कुमार निवासी गांव गुर्जर माजरी, थाना बावल, रेवाड़ी और मनीष कुमार निवासी नचाब थाना मुरार, बक्सर बिहार के रूप में हुई है.