गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सीएम मनोहर लाल 25 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था.
सीएम मनोहर लाल का एक सितंबर को भी कोरोना सैंपल लिया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा था. वहीं अब तीसरी बार सैंपल लेने पर सीएम मनोहर लाल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव मिली है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों के लिए बने हेल्प सेंटर की हर तरफ हो रही तारीफ
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को कल यानी 8 सितंबर को मेदांता अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. डॉक्टरों के अनुसार पिछले दो दिनों से सीएम मनोहर लाल बिल्कुल स्वस्थ हैं. वहीं बताया जा रहा है कि सीएम मनोहर लाल गुरुग्राम से सीधा चंडीगढ़ के लिए रवाना हो सकते हैं.