ETV Bharat / state

ऑरेंज जोन गुरुग्राम में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, 53 हुई एक्टिव केसों की संख्या

author img

By

Published : May 8, 2020, 10:08 AM IST

साइबर सिटी गुरुग्राम में तेजी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. गुरुवार को सबसे ज्यादा गुरुग्राम से ही कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं.

corona active cases hike in orange zone gurugram
ऑरेंज जोन गुरुग्राम में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं आज भी गुरुग्राम में 13 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. आपको बता दें इनमें से 5 मरीज ज्योति पार्क के एक ही परिवार से हैं. आज दो स्वास्थ्य कर्मी भी पॉजिटिव आए हैं. ऐसे में बढ़ते मरीजों की संख्या के मद्देनजर गुरुग्राम जिला प्रशासन अलर्ट पर है. यहां के 6 निजी अस्पतालों का जिला प्रशासन ने अधिग्रहण कर लिया है.

ऑरेंज में शामिल होते ही बढ़ी मरीजों की संख्या

1 मई की सुबह गुरुग्राम रेड जोन से ऑरेंज जोन में शामिल किया गया था. प्रशासन ने ठीक हो रहे मरीजों को देख, यहां कोरोना का खतरा कम आंका गया था. उसी दिन शाम को ही यहां पर कोरोना के कई केस सामने आए. उस दिन ही नहीं बल्कि उस दिन के बाद से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. अब यहां पर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. यह बड़ा खतरा बन रहा है. इसी के मद्देनजर प्रशासन ने बड़ा और अहम निर्णय लेते हुए यहां के 6 अस्पतालों का अधिग्रहण करके वहां 600 बेड्स का आईसोलेशन वार्ड तैयार करवाया है.

corona active cases hike in orange zone gurugram
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन

गुरुग्राम के उपायुक्त अमित खत्री के मुताबिक डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के लिए मेट्रो अस्पताल, नारायणा अस्पताल, सिग्नेचर अस्पताल, डब्ल्यू प्रतीक्षा अस्पताल, कोलंबिया एशिया अस्पताल और पार्क अस्पताल को सारे स्टाफ के साथ मेडिकल सुविधाओं सहित अधिग्रहित कर लिया गया है. साथ ही इन्हें सिविल सजन को अलॉट कर दिया है.

इन क्षेत्रों से आए नए कोरोना पॉजिटिव मामले

2 मरीज गुरुग्राम के राजीव नगर क्षेत्र से आए हैं और एक मरीज गुरुग्राम के सरहौल सेक्टर 18 क्षेत्र का है और एक के शक्ति पार्क का है. गुरुग्राम के खांडसा सब्जी मंडी से भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. आज भी एक मामला गुरुग्राम की सब्जी मंडी से सामने आया है. एक केस गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क से और एक केस जोहार नगर से सामने आया है.

बता दें कि प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले गुरुग्राम में है. वहीं गुरुग्राम में ऑरेंज जॉन होने के कारण कई रियायते दी गई हैं. ये रियायते अब जिला प्रशासन के लिए मुसीबत बन सकती हैं. अब उम्मीद जा रही है कि गुरुग्राम को औरेंज जोन की क्षेणी से रेड जोन में डाला जा सकता है.

ये भी पढ़िए: शादी से बड़ा फर्जः चंडीगढ़ में नर्स ने कोरोना मरीजों की सेवा के लिए टाल दी शादी

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं आज भी गुरुग्राम में 13 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. आपको बता दें इनमें से 5 मरीज ज्योति पार्क के एक ही परिवार से हैं. आज दो स्वास्थ्य कर्मी भी पॉजिटिव आए हैं. ऐसे में बढ़ते मरीजों की संख्या के मद्देनजर गुरुग्राम जिला प्रशासन अलर्ट पर है. यहां के 6 निजी अस्पतालों का जिला प्रशासन ने अधिग्रहण कर लिया है.

ऑरेंज में शामिल होते ही बढ़ी मरीजों की संख्या

1 मई की सुबह गुरुग्राम रेड जोन से ऑरेंज जोन में शामिल किया गया था. प्रशासन ने ठीक हो रहे मरीजों को देख, यहां कोरोना का खतरा कम आंका गया था. उसी दिन शाम को ही यहां पर कोरोना के कई केस सामने आए. उस दिन ही नहीं बल्कि उस दिन के बाद से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. अब यहां पर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. यह बड़ा खतरा बन रहा है. इसी के मद्देनजर प्रशासन ने बड़ा और अहम निर्णय लेते हुए यहां के 6 अस्पतालों का अधिग्रहण करके वहां 600 बेड्स का आईसोलेशन वार्ड तैयार करवाया है.

corona active cases hike in orange zone gurugram
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन

गुरुग्राम के उपायुक्त अमित खत्री के मुताबिक डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के लिए मेट्रो अस्पताल, नारायणा अस्पताल, सिग्नेचर अस्पताल, डब्ल्यू प्रतीक्षा अस्पताल, कोलंबिया एशिया अस्पताल और पार्क अस्पताल को सारे स्टाफ के साथ मेडिकल सुविधाओं सहित अधिग्रहित कर लिया गया है. साथ ही इन्हें सिविल सजन को अलॉट कर दिया है.

इन क्षेत्रों से आए नए कोरोना पॉजिटिव मामले

2 मरीज गुरुग्राम के राजीव नगर क्षेत्र से आए हैं और एक मरीज गुरुग्राम के सरहौल सेक्टर 18 क्षेत्र का है और एक के शक्ति पार्क का है. गुरुग्राम के खांडसा सब्जी मंडी से भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. आज भी एक मामला गुरुग्राम की सब्जी मंडी से सामने आया है. एक केस गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क से और एक केस जोहार नगर से सामने आया है.

बता दें कि प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले गुरुग्राम में है. वहीं गुरुग्राम में ऑरेंज जॉन होने के कारण कई रियायते दी गई हैं. ये रियायते अब जिला प्रशासन के लिए मुसीबत बन सकती हैं. अब उम्मीद जा रही है कि गुरुग्राम को औरेंज जोन की क्षेणी से रेड जोन में डाला जा सकता है.

ये भी पढ़िए: शादी से बड़ा फर्जः चंडीगढ़ में नर्स ने कोरोना मरीजों की सेवा के लिए टाल दी शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.