ETV Bharat / state

गुरूग्राम में आग लगने की घटनाओं को लेकर दमकल विभाग चिंतित, फायर एनओसी लेने और अपडेट करवाने के लिए भेजे नोटिस

गुरूग्राम दमकल विभाग शहर में आग लगने की घटनाओं को लेकर चिंतित है और इसलिए 192 सोसाईटीज को नोटिस (Notices sent to societies in Gurugram) भेज कर फायर एनओसी लेने के लिए नोटिस भेजे हैं. शहर में बड़ी बड़ी इमारते हैं जिनमें फायर फाईटिंग सिस्टम खराब पड़े हैं.

Notices seगुरूग्राम में सोसाइटीज को नोटिस, फायर एनओसी लेने और अपडेट करवाने के लिए भेजे नोटिसnt to societies in Gurugram for obtaining and updating fire NOCs
गुरूग्राम में सोसाइटीज को नोटिस, फायर एनओसी लेने और अपडेट करवाने के लिए भेजे नोटिस
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 4:32 PM IST

गुरूग्रामः आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए दमकल विभाग सख्त हो गया है और सोसाईटीज को (Fire Department Gurugram) नोटिस भेजे रहा हैं. जिन सोसाईटीज ने फायर एनओसी नहीं ली है और जिन्होंने अपडेट नही करवाई है उन्हें नोटिस भेजे जाऐंगे. कई सोसाइटीज में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं जिस लिए सोसाइटीज में फायर एनओसी लेना जरूरी है. दमकल विभाग के उपनिदेशक गुलशन कालरा ने बताया की जिन सोसाईटीज में फायर टेंडर नहीं लगे हैं और जिन्होंने फायर फाइटिंग सिस्टम अपडेट नहीं करवाए हैं उन पर कार्रवाई होगी

गुलशन कालरा ने कहा की जो सोसाइटीज फायर टेंडर नहीं लेंगी और फायर सिस्टम अपडेट नहीं करवाऐंगी उनको तीन नोटिस भेजे जाऐंगे और अगर उसके बाद भी एनओसी नहीं ली गई तो फिर अदालती कार्रवाई की जाएगी. उप निदेशक ने कहा है की लोग अपनी और दूसरों की जान की कीमत समझें और फायर एनओसी जरूर लें. उन्होंने बताया की कुछ आरडब्ल्यूए और बिल्डरों (RWA & Builder in Gurugram) में मतभेद होने के चलते कई सोसाईटीज ने अभी तक एनओसी नहीं ली हैं जिन्हें 15 दिन का समय एनओसी लेने के लिए दिया गया है. अगर इस दौरान भी सोसायटी एनओसी नहीं लेंगी तो उन पर कार्रवाई होगी.

गुरूग्राम में सोसाइटीज को नोटिस, फायर एनओसी लेने और अपडेट करवाने के लिए भेजे नोटिस

फायर एनओसी रिन्यू कराने की प्रक्रिया

फायर एनओसी रिन्यू कराने से पहले सोसाइटी में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम को दुरुस्त करना होता है और अगर सिस्टम सही नहीं है तो फिर एनओसी नहीं मिलती है. दमकल विभाग पूरे सिस्टम को चलाकर देखता है और ये भी देखता है की सभी सिलेंडरों की तारीख वैध है या नहीं. आग लगने की स्थिति में लोगों के बाहर निकलने के रास्ते सही हैं या नहीं इसकी भी जांच की जाती है. इसके अलावा सोसाइटी के ले. आउट प्लान में कोई बदलाव तो नहीं किया गया है ये भी दमकल विभाग चैक करता है.

गुरूग्रामः आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए दमकल विभाग सख्त हो गया है और सोसाईटीज को (Fire Department Gurugram) नोटिस भेजे रहा हैं. जिन सोसाईटीज ने फायर एनओसी नहीं ली है और जिन्होंने अपडेट नही करवाई है उन्हें नोटिस भेजे जाऐंगे. कई सोसाइटीज में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं जिस लिए सोसाइटीज में फायर एनओसी लेना जरूरी है. दमकल विभाग के उपनिदेशक गुलशन कालरा ने बताया की जिन सोसाईटीज में फायर टेंडर नहीं लगे हैं और जिन्होंने फायर फाइटिंग सिस्टम अपडेट नहीं करवाए हैं उन पर कार्रवाई होगी

गुलशन कालरा ने कहा की जो सोसाइटीज फायर टेंडर नहीं लेंगी और फायर सिस्टम अपडेट नहीं करवाऐंगी उनको तीन नोटिस भेजे जाऐंगे और अगर उसके बाद भी एनओसी नहीं ली गई तो फिर अदालती कार्रवाई की जाएगी. उप निदेशक ने कहा है की लोग अपनी और दूसरों की जान की कीमत समझें और फायर एनओसी जरूर लें. उन्होंने बताया की कुछ आरडब्ल्यूए और बिल्डरों (RWA & Builder in Gurugram) में मतभेद होने के चलते कई सोसाईटीज ने अभी तक एनओसी नहीं ली हैं जिन्हें 15 दिन का समय एनओसी लेने के लिए दिया गया है. अगर इस दौरान भी सोसायटी एनओसी नहीं लेंगी तो उन पर कार्रवाई होगी.

गुरूग्राम में सोसाइटीज को नोटिस, फायर एनओसी लेने और अपडेट करवाने के लिए भेजे नोटिस

फायर एनओसी रिन्यू कराने की प्रक्रिया

फायर एनओसी रिन्यू कराने से पहले सोसाइटी में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम को दुरुस्त करना होता है और अगर सिस्टम सही नहीं है तो फिर एनओसी नहीं मिलती है. दमकल विभाग पूरे सिस्टम को चलाकर देखता है और ये भी देखता है की सभी सिलेंडरों की तारीख वैध है या नहीं. आग लगने की स्थिति में लोगों के बाहर निकलने के रास्ते सही हैं या नहीं इसकी भी जांच की जाती है. इसके अलावा सोसाइटी के ले. आउट प्लान में कोई बदलाव तो नहीं किया गया है ये भी दमकल विभाग चैक करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.