गुरुग्राम: मनोहर सरकार पार्ट-2 का पहला बजट आने वाला है. वहीं वित्त मंत्रालय मनोहर लाल खट्टर के पास होने कारण इस बार का बजट विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ही पेश करेंगे. इस बजट से हरियाणा की जनता को काफी उम्मीदें हैं, जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सेक्टर के लोगों को ध्यान में रखते हुए इस बार का बजट पेश होगा.
'किसे रखना है, किसे हटाना है इसका फैसला जनता करती है'
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार पर दिए गए बयानों पर कहा कि चुनावी बयार में सभी नेता कुछ न कुछ कहते हैं. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि किसे रखना है और किसे हटाना है इसका फैसला जनता करती है.
आपको बता दें कि एक निजी कार्यक्रम में दिल्ली में बीजेपी की हार को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि हार से ये साफ है कि अब रीजनल पार्टियों को जनता का समर्थन प्राप्त है.
सीएम ने ली ग्रीवेंस कमेटी की बैठक
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुग्राम के सिविल लाइन स्थित जॉन हॉल में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेने पहुंचे थे. इस बैठक में कुल 13 समस्याएं रखी गई थी. जिसमें 7 शिकायतों को मौके पर ही निपटारा कर दिया.
आरडीसीटी में रेजीडेंसी के फ्लैट रजिस्ट्री को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक 2100 रजिस्ट्रियां हो चुकी हैं, बाकि बची रजिस्ट्रियों के लिए हमने अपने अधिकारियों को सूचित कर दिया है.
जिन लोगों का आरडीसीटी मैनेजमेंट से पैसे का लेन-देन रह गया है वो पूरा कर लें, उसके बाद सभी की रजिस्ट्री हो जाएगी. अगर फिर भी आरडीसीटी मैनेजमेंट आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.