गुरुग्राम: बुधवार को साइबर सिटी गुरुग्राम के सुल्तानपुर राष्ट्रीय पार्क में वर्ल्ड वेटलैंड डे मनाया (World Wetland Day) गया. इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रकृति की गोद में केवल मनुष्य ही नहीं वन्य प्राणी, जीव जंतु, पेड़ पौधों का निवास होता है. इसलिए हमें प्रकृति का विशेष ख्याल रखना चाहिए. ये कार्यक्रम पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के साथ हरियाणा सरकार की साझेदारी में संपन्न हुआ.
इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री ने (Manohar lal Khattar on World Wetland Day) कहा कि प्रदेश में 2 वेटलैंड पर हजारों पक्षी आते हैं. सीएम मनोहर लाल ने बताया कि केवल सुल्तानपुर में 100 से अधिक प्रजाति के 50 हजार पक्षियों का हर साल आगमन है. वहीं भिंडावास में भी लगभग 80 के करीब प्रजाति के 40 हजार पक्षी आते हैं. इन दोनों लेक के आसपास के इलाके को होम स्टे पॉलिसी के तहत विकसित किया जाएगा. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश में 75 साल से अधिक आयु के पेड़ के संरक्षक को पेंशन दी जाती है और ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है.
ये भी पढे़ं- सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बजट को बताया ऐतिहासिक, बोले- किसान से लेकर गरीब, मजदूर सभी का रखा गया ख्याल
सीएम ने कहा कि कीटनाशकों से हमारी मिट्टी खराब हो रही है. ऐसे में बजट में ऑर्गेनिक खेती पर बल दिया गया है, इसके लिए प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री और वित्त मंत्री बधाई के पात्र हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पौंड अथॉरिटी बनाकर 1,900 तालाबों को इसी साल ठीक करने का बीड़ा उठाया है और आने वाले वर्षों में प्रदेश के सभी 6 हजार ओवरफ्लो तालाबों को साफ किया जाएगा.
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष में अतिप्रवाहित तालाबों सहित सभी प्रदूषित तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए क्रमश: फेज II और फेज III के तहत योजना तैयार की है. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत 756 गांवों के कुल 1940 प्रदूषित तालाबों में से 402 गांवों के 860 तालाबों के आर्किटेक्चर वर्किंग ड्राइंग पहले ही जारी किए जा चुके हैं. बाकी ड्राइंग 30 अगस्त 2022 तक जारी की जाएंगी. 102 तालाबों का काम आवंटित किया जा चुका है. इसके अलावा 80 तालाबों पर काम शुरू कर दिया गया है. आगामी मार्च 2022 तक 105 तालाबों पर काम शुरू होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- निराशाजनक या कल्याणकारी? सुनिए केन्द्रीय बजट पर विशेषज्ञों के साथ ईटीवी भारत की चर्चा
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने कि लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP