गुरुग्राम: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने झज्जर में बयान दिया कि हरियाणा की गठबंधन सरकार मार्च तक गिर जाएगी. इसको लेकर अब प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर ने हुड्डा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वो सपने देख रहे हैं. सपने तो सपने होते हैं उनका क्या. देखते रहने चाहिए. सीएम ने कहा कि सपने देखना उनका अधिकार है.
सीएम मनोहर लाल हुड्डा ने अभय चौटाला की ट्रैक्टर रैली को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. मनोहर लाल ने कहा कि ये सिर्फ भड़काने का काम कर रहे हैं. कोई किसी को भड़का रहा है तो किसी को उकसा रहा है. वहीं उन्होंने किसान संगठनों और सरकार के बीच चल रही बैठकों को लेकर कहा कि जल्द ही कोई समाधान निकलेगा.
1 करोड़ की रिश्वत मामले पर ये बोले सीएम
खेड़की दौला थाना प्रभारी द्वारा 1 करोड़ की रिश्वत मांगे जाने के मामले में सीएम खट्टर ने कहा कि अभी जांच शुरुवाती दौर में है. तफ्तीश के बाद सारी चीजें साफ हो जाएंगी. सीएम ने कहा कि हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि इंस्पेक्टर मौके से फरार है. उसे भी जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं- किसानों के मुद्दे पर सीएम ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, बोले- जल्द निकलेगा बीच का रास्ता