गुरुग्राम: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) की जन आशीर्वाद यात्रा (haryana bjp jan ashirwad yatra) पर सियासत शुरू हो गई है. जहां केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत (Rao Inderjit) समर्थकों ने इस जन आशीर्वाद यात्रा से दूरी बनाये रखी तो वहीं बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस यात्रा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar lal khattar) ने भी शिरकत की. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस बदली सियासी बयार पर तड़का लगाते हुए बड़ा बयान भी दिया. सीएम ने कहा कि हर युग में राजनैतिक बदलाव होते रहे हैं और इसी बदलाव के तहत नए चेहरे सामने आते रहे हैं, आते रहेंगे. पुराने (राव इंद्रजीत) लोगों का अपना एक स्थान है जबकि नए लोगों को (भूपेंद्र यादव) मौका और सम्मान मिलता रहना चाहिए.
दरअसल राजस्थान से राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव के केंद्रीय मंत्री बनते ही दक्षिण हरियाणा में बड़े बदलाव की सियासत शुरू हो गयी थी. जिस दक्षिण हरियाणा के राजनैतिक रथ पर लंबे समय से राव इंद्रजीत सवार हैं भाजपा का एक खेमा अब उसी के खिलाफ मोर्चाबंदी करने की कोशिशों में लगा है, और इन्हीं के मद्देनजर भूपेंद्र यादव का स्वागत समारोह पूरे दक्षिण हरियाणा में जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन के तौर पर किया जा रहा है. सोमवार को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा का साइबर सिटी में जोरदार स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें- ऑटो में बैठे दिखाई दिए सीएम खट्टर, जानिए क्या है मामला
मूल रूप से जिले के गुरुग्राम के गांव जमालपुर निवासी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा सिरहौल बार्डर से शुरू हुई. वहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. वहां से यात्रा महाराणा प्रताप चौक पहुंची. इसके बाद शीतला माता मंदिर, सेक्टर-चार-सात चौक, जिला अदालत परिसर से होती हुई मानेसर पहुंची. भूपेंद्र यादव के इस स्वागत के बाद अब ये सवाल उठने लगा है कि बीजेपी दक्षिण हरियाणा में भूपेंद्र यादव को बड़े चेहरे के तौर पर स्थापित करना चाहती है और इलाके में राव इंद्रजीत का असर कम करने की कोशिश की जा रही है.
दरअसल राव इंद्रजीत दर्जनों बार राजनैतिक मंचों से प्रदेश सरकार की कार्यशली को कठघरे में खड़ाकर आंखें दिखाते आये हैं और अब भूपेंद्र यादव की ताजपोशी के बाद आलाकमान भी केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के पर कतरने की कोशिशों में लगा है. अब देखने वाली बात होगी कि दक्षिण हरियाणा की राजनीति का ये सियासी ऊंट किस करवट बैठता है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में शुरू हुई बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा, केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में कल पहुंचेगी रेवाड़ी