गुरुग्राम: सीएम फ्लाइंग की टीम ने फिर गुरुग्राम में फर्जी काॅल सेंटर (fake call center in Gurugram) पकड़ा है. जो अमेरिका मूल के लोगों को निशाना बना कर उनसे ठगी करता था. काॅल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारी अमेरिका मूल के लोगों के कंप्यूटर में पाॅपअप भेज वायरस डाल देते थे और फिर वायरस को रोकने के लिए कंप्यूटर में एंटीवायरस डालने के लिए इन लोगों को फोन करते थे और मोटी रकम लेते थे.
एक कंप्यूटर में एंटीवायरस डालने के लिए 200 से 900 डाॅलर चार्ज किया जाता था. उद्योग विहार में ये फर्जी कॉल सेंटर लंबे समय से चल रहा था. जिसमें 18 लड़के और 4 लड़कियां काम कर रहे थे. जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सीएम फ्लाइंग की (CM flying raid in Gurugram) टीम ने काॅल सेंटर से तीन मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप, इंटरनेट मोडम लेन कनेक्टर सहित 13 हजार से ज्यादा रुपए की नगदी बरामद की है.
काम करने वाले ज्यादातर युवक 12वीं पास हैं और फराटेदार अंग्रेजी बोलते हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर ये पता लगाने में जुटी है की कब से ये ठगी कर रहे थे और अब तक कितनों लोगों को इन्होंने चूना लगाया है. सीएम फ्लाइंग की टीम ये पता करने में लगी हुई है की काॅल सेंटर का मालिक कौन है ताकि उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए. सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों को कहना है की जिसके खिलाफ भी शिकायत मिलेगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.