गुरुग्राम: मानेसर नगर निगम (Manesar Municipal Corporation) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीएम फ्लाइंग की टीम ने यहां रेड की. यहां कर्मचारियों के समय पर न आने और निगम कर्मचारियों व अधिकारियों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की सूचना मिली थी. टीम सुबह जब यहां पहुंची तो आधे से ज्यादा कार्यालय खाली था. इसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने हाजिरी रजिस्टर अपने अधीन कर लिया. कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने एक दूसरे को फोन कर सीएम फ्लाइंग की रेड होने की सूचना दी.
सीएम फ्लाइंग की रेड (CM Flying Raid in Manesar Nagar Nimag) के बाद जो भी कर्मचारी कार्यालय आया उसका नाम टीम ने नोट कर लिया. सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों व अधिकारियों से नगर निगम द्वारा जारी किए गए टेंडर व अन्य वर्क ऑर्डर के बारे में जानकारी ली. अधिकारियों ने इससे संबंधित फाइलों की जानकारी लेने के साथ ही कुछ फाइलों को जांच के लिए अपने कब्जे में लिया. ज्यादातर अधिकारी अपनी सीट से भी नदारद मिले. यहां नगर निगम कमिश्नर तो मौजूद बताए जा रहे थे, लेकिन वह भी वीडियो कांफ्रेंस में थे. ऐसे में टीम को निगम कमिश्नर से बात करने के लिए इंतजार करना पड़ा.
फिलहाल देर शाम तक नगर निगम मानेसर कार्यालय में टीम की जांच जारी थी. माना जा रहा है कि ज्यादातर फाइलों में अनियमितताएं पाई गई हैं, जिसके कुछ रिकॉर्ड कब्जे में लिये गये हैं. जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी. सीएम फ्लाइंग की रेड से विभाग के कर्मचारियों में ही नहीं बल्कि अधिकारियों में भी दहशत का माहौल दिखाई दिया.