गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग की टीम ने सदर बाजार में किताबों की दुकानों पर छापा मारा है. गुरुग्राम के सदर बाजार मैं तकरीबन आधा दर्जन दुकानों पर एनसीईआरटी की नकली किताबें बेची जा रही थी. जिस पर अब कानूनी कार्रवाई की गई. मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में गुरुग्राम में नकली किताबों की बिक्री की जा रही है. दरअसल, सीएम फ्लाइंग की टीम को शिकायत मिली थी कि सदर बाजार में कुछ किताबों की दुकान पर अवैध रूप से NCERT कि नकली किताबें बेची जा रही हैं.
इसी आधार पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने कई स्टेशनरी पर छापा मारा जहां से बड़ी मात्रा में किताबें बरामद की गई है. फिलहाल किताबों को जांच के लिए भिजवा दिया गया है. सीएम फ्लाइंग की टीम के साथ एनसीईआरटी के अधिकारी भी मौजूद थे. सदर बाजार में करीब आधा दर्जन दुकानों पर यह छापेमारी की गई. जहां से जो किताबें बरामद हुई हैं, उसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, लोगों से की ये अपील
सीएम फ्लाइंग की मानें तो उन्हें शिकायत मिली थी कि सदर बाजार में अवैध रूप से फर्जी किताबें बेची जा रही है. इसी आधार पर छापेमारी की गई है. आपको बता दें कि पिछले साल भी सीएम फ्लाइंग की टीम ने इसी तरह सदर बाजार में भारी मात्रा में एनसीईआरटी की अवैध रूप से बेची जा रही फर्जी किताबों को बरामद किया था. सीएम फ्लाइंग कि इस छापेमारी में साबित हो रहा है, कि किस तरह से शिक्षा के नाम पर भी अवैध धंधा चलाया जा रहा है.