ETV Bharat / state

जिस पार्टी में मां-बेटे जमानत पर हैं और जीजा ईडी के शिकंजे में, वो क्या भ्रष्टाचार खत्म करेंगे?- अनिल जैन

बीजेपी के क्लस्टर मीटिंग खत्म होते ही बीजेपी के हरियाणा प्रभारी अनिल जैन कांग्रेस पर जमकर बरसे.

author img

By

Published : Feb 10, 2019, 9:33 PM IST

Updated : Feb 10, 2019, 10:14 PM IST

अनिल जैन, हरियाणा बीजेपी प्रभारी

गुरुग्राम: बीजेपी के हरियाणा प्रभारी अनिल जैन की अध्यक्षता में क्लस्टर मीटिंग खत्म होने के बाद बीजेपी नेता मीडिया से रुबरु हुए. मीटिंग के बाद जैन ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अनिल जैन ने अपने बयान में कहा कि देश और प्रदेश सरकार इमानदारी से लोगों की सेवा कर रही है. दूसरी ओर भ्रष्टाचार, परिवारवाद और भाई भतीजा वॉर हो रहा है.

अनिल जैन, हरियाणा बीजेपी प्रभारी
undefined

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मां-बेटे जमानत पर चल रहे हैं और जिनका जीजा ईडी के चक्कर काट रहा है वो लोग क्या भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि इस मीटिंग में कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने वाले संदेश दिए गए. पिछले 5 साल में सरकार ने जो काम किया है. उसको कैसे जनता तक पहुंचाए ये इन सब बातों पर चर्चा की गई.

अनिल जैन, हरियाणा बीजेपी प्रभारी
undefined

उन्होंने कहा कि लोगों में भारी उत्साह है कि मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है. सुभाष बराला ने अपने बयान में बताया कि तीन लोकसभा केन्द्र के बूथ पर जीत हासिल कर दोबारा सरकार बनाएंगे. जब बूथ जीतेंगे तो मोदी जी जीतेंगे. 12 फरवरी से मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम चलेगा. केन्द्र सरकार के कार्यक्रम के लोगों से संपर्क अभियान के बारे में चर्चा की गई.

उन्होंने लोसुपा और बसपा गठबंधन को जातिवादी और अवसरवादी गठबंधन बताया. वहीं शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा का कहना है कि चौकीदार जानदार है, शानदार और देश का वफादार है. जनता ने मोदी जी को जिताने का फैसला किया है. इस दौरान उन्होंने बसपा इनेलो और एलएसपी पर भी निशाना साधते हुए इस गटबंधन को बेइमानी बताया.

गुरुग्राम: बीजेपी के हरियाणा प्रभारी अनिल जैन की अध्यक्षता में क्लस्टर मीटिंग खत्म होने के बाद बीजेपी नेता मीडिया से रुबरु हुए. मीटिंग के बाद जैन ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अनिल जैन ने अपने बयान में कहा कि देश और प्रदेश सरकार इमानदारी से लोगों की सेवा कर रही है. दूसरी ओर भ्रष्टाचार, परिवारवाद और भाई भतीजा वॉर हो रहा है.

अनिल जैन, हरियाणा बीजेपी प्रभारी
undefined

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मां-बेटे जमानत पर चल रहे हैं और जिनका जीजा ईडी के चक्कर काट रहा है वो लोग क्या भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि इस मीटिंग में कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने वाले संदेश दिए गए. पिछले 5 साल में सरकार ने जो काम किया है. उसको कैसे जनता तक पहुंचाए ये इन सब बातों पर चर्चा की गई.

अनिल जैन, हरियाणा बीजेपी प्रभारी
undefined

उन्होंने कहा कि लोगों में भारी उत्साह है कि मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है. सुभाष बराला ने अपने बयान में बताया कि तीन लोकसभा केन्द्र के बूथ पर जीत हासिल कर दोबारा सरकार बनाएंगे. जब बूथ जीतेंगे तो मोदी जी जीतेंगे. 12 फरवरी से मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम चलेगा. केन्द्र सरकार के कार्यक्रम के लोगों से संपर्क अभियान के बारे में चर्चा की गई.

उन्होंने लोसुपा और बसपा गठबंधन को जातिवादी और अवसरवादी गठबंधन बताया. वहीं शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा का कहना है कि चौकीदार जानदार है, शानदार और देश का वफादार है. जनता ने मोदी जी को जिताने का फैसला किया है. इस दौरान उन्होंने बसपा इनेलो और एलएसपी पर भी निशाना साधते हुए इस गटबंधन को बेइमानी बताया.

Download link 
https://we.tl/t-Hd9ggHycWU
4 files 
1002_Gurgaon workar Meeting_1.mp4 
VID-20190210-WA0117.mp4 
1002_Gurgaon Worker Meeting Byte Anil Jain _1.mp4 
1002_Gurgaon worker Meeting Byte ram bilash sharma _1.mp4 

- गुरुग्राम :- बीजेपी की क्लस्टर मीटिंग खत्म
अनिल जैन का बयान 
देश और प्रदेश सरकार ईमानदारी से लोगो की सेवा कर रही है 
दूसरी तरफ भरस्टाचार  परिवारवाद   भाई भतीजा वॉर  हो रहा है 
कांग्रेस पर साधा निशाना 
मा बेटे जामन्त पर चल रहे है जिनका जीजा ईडी के चक्कर काट रहा है वो लोग क्या भरस्टाचार खत्म करेंगे 
पिछली बार 17 कडोड पर जीते थे इस बार 300 सौ से ज्यादा शीट जीतेंगे
हरियाण में 10 से 10 लोकसभा में जीतेंगे 
बूथ के कार्यकर्ता सकती केंद्र के कार्यकर्ता  सब लोगो के बीच जाएंगे 
भारतीय जनता पार्टी है राम मंदिर भव्य मंदिर उसी जगह पर जल्द बनवाएगी 
विपक्ष पार्टियां स्पष्ट करेभी कहे कि वो राम मंदिर के मुद्दे पर कहा खड़े है 
बसपा   इनेलो के गठबंधन टूटने और lsp से जुड़ने पर अनिल जैन का बयान 
जब बसपा ने इनेलो से गठबंधन किया था तो जींद में क्या हुआ बसपा के वोटर कहा गए थे 
यहाँ गठबंधन का कोई अर्थ नही है 
5 मेयर के चुनाव ,,,जींद के चुनाव में लोगो ने दिखा दिया है कि वो बीजेपी के साथ है 
किसी से भी कोई गठबंधन करे कोई फ़र्फ़ नही पड़ेगा
लोग बीजेपी के साथ है 
प्रधान मंत्री पर कमेंट करने वाले सुरजेवाला बड़ी मुश्किल से अपनी जामन्त बचा पाए थे

बाइट  =अनिल जैन, हरियाणा प्रभारी, भाजपा 

कैबिनेट  मंत्री विपुल का बयान 
कार्यकर्ताओ को प्रेरित करने वाले संदेश दिए गए - विपुल
जो पिछले 5 साल में सरकार ने काम किया है उसको कैसे जनता तक पहुंचाएं ये सब बताया - विपुल गोयल
लोगो के अंदर भारी उत्साह है कि मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है - विपुल गोयल

बाइट =विपुल गोयल, कैबिनेट मंत्री 

सुभाष बराला का बयान 
क्लस्टर में संदेश दिया गया कि सभी अपना बूथ जीतकर दे - बराला
जब बूथ जीतेंगे तो मोदी जी जीतेंगे - बराला
मोदी जी के कार्यो को सोशल मीडिया पर कैसे प्रचारित किया जाए इस पर भी बात हुई - बराला
12 फरवरी से मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम चलेगा - बराला
12 फरवरी से हर एक कार्यकर्ता अपने घरों पर भाजपा का झंडा लगाएगा - बराला

बाइट= सुभाश बराला, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा 

रामबिलाश शर्मा का बयान 
चौकीदार जानदार है शानदार है देश का वफादार है 
जनता ने मोदी जी को जिताने का फैसला किया है 
बसपा इनलो और एलएसपी पर निशाना साधा
अभी जींद का चुनाव इससे पहले मेयर का चुनाव हमने कमल के फूल पर  पर जीता था
मुँह  छपकर जिए न सर झुकाकर जिए ये गठबंधन बेईमानी है हरियाणा के लिए   
हरियाणा में केवल बीजेपी जिंदाबाद 

बाइट =राम बिलास शर्मा, कैबिनेट मंत्री, हरियाणा सरकार 


Last Updated : Feb 10, 2019, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.